1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बायर्न म्यूनिख के साथ यह क्या हुआ!

१६ मार्च २०११

बायर्न म्यूनिख के लिए सीजन इस तरह खत्म होगा किसी ने सोचा भी नहीं होगा. मिलान ने उसे 3-2 से हराकर चैंपियंस लीग से भी बाहर कर दिया. यह टीम की तीसरी बड़ी हार है.

https://p.dw.com/p/10Zf2
मिलान के गोरान पांडेवतस्वीर: dapd

मिलान के सैम्युअल एटो ने तीसरे ही मिनट में गोल दागकर म्यूनिख का पहले दौर का गोल उतार फेंका. लेकिन बवेरियन क्लब म्यूनिख ने भी कच्ची गोलियां नहीं खेली हैं. गोल खाने के बाद पहले हाफ के दौरान खेल पर न सिर्फ उसने कब्जा करके रखा बल्कि दो गोल भी ठोक दिए. मारियो गोमेज और थोमास म्यूलर के गोलों की बदौलत म्यूनिख ने 2-1 की एक बढ़त के साथ दूसरे हाफ में प्रवेश किया.

Champions League FC Bayern Inter Mailand TOR GOMEZ Flash-Galerie
तस्वीर: picture alliance/dpa

ब्रेक के बाद खेल शुरू हुआ तो पहले मिलान के लिए खेलने वाले जर्मनी के खिलाड़ी वेजले श्नाइडर ने गोल ठोक कर स्कोर को बराबर किया. उसके बाद खेल में बराबरी आ गई और दोनों तरफ से गोल होने बंद हो गए. खेल के आखिरी हिस्से में मैसिडोनियाई गोरान पांडेव ने गोल करके इंटर मिलान को 88वें मिनट में ऐसी बढ़त दिलाई जिससे म्यूनिख पार नहीं पा सका.

चूके मौकों की कहानी

वैसे हालात अलग रहे होते अगर बायर्न ने दो बेहतरीन मौके न गंवाए होते. हाफ टाइम से पहले फ्रांक रिबेरी को एक गोल करने का अच्छा मौका मिला था. लेकिन उनकी किक गोल से बहुत दूर से निकली. गोमेज ने भी एक बार गोल करने का मौका बना लिया था. उनकी जमाई किक गेंद को गोल पोस्ट के भीतर ले जाती, उससे ठीक पहले आंद्रिया रानोशिया के पांव ने उसकी दिशा बदल दी और गोल चूक गया.

अवे गोल से मिली जीत

इंटर मिलान की यह जीत बड़ी है क्योंकि फैसला अवे गोल के आधार पर हुआ है. चैंपियंस लीग में दोनों टीमें एक दूसरे के मैदान पर एक एक मैच खेलती हैं. उसके बाद दोनों मैचों के कुल स्कोर के जोड़ के आधार पर विजेता चुना जाता है. पिछले मैच में बायर्न म्यूनिख ने मिलान के घरेलू मैदान पर उसे 1-0 से हराया था. लेकिन मंगलवार को म्यूनिख के मैदान पर स्कोर 3-2 से मिलान के पक्ष में रहा. इस तरह दोनों टीमों को कुल स्कोर तो 3-3 हो गया. ऐसी स्थिति में यह देखा जाता है कि किस टीम ने दूसरे के मैदान पर ज्यादा गोल किए हैं. इन्हें अवे गोल कहते हैं. इस बात पर मिलान बाजी मार ले गया क्योंकि उसने तीनों गोल म्यूनिख के मैदान पर किए थे जबकि म्यूनिख का अवे गोल एक ही था.

Flash-Galerie Bundesligatrainer Louis van Gaal
तस्वीर: picture alliance/dpa

फुटबॉल का यह सीजन म्यूनिख के लिए बहुत बुरा साबित हुआ है. पिछली बार बुंडेसलीगा का चैंपियन म्यूनिख इस बार उस चैंपियनशिप का ख्वाब गंवा चुका है. जर्मन कप के सेमीफाइनल में भी उसकी हार हो चुकी है. और मंगलवार को यूरोप की सबसे बड़ी फुटबॉल लीग चैंपियंस लीग से भी उसकी छुट्टी हो गई.

आमतौर पर यूरोप में फुटबॉल का सीजन मई में खत्म होता है, लेकिन म्यूनिख के लिए यह मार्च में ही खत्म हो गया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें