1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बाबा रामदेव पर डॉयचे वेले पाठकों की भी नजर

६ जून २०११

बाबा रामदेव पर जारी खबरों को डॉयचे वेले के पाठकों ने भी रुचि लेकर पढ़ा और अपनी प्रतिक्रियाएं भेजीं. हमारे पास बहुत से ईमेल आए, जिसमें रामदेव से जुड़ी खबरों और अपडेट की चर्चा की गई. इनमें से कुछ को हम नीचे पेश कर रहे हैं.

https://p.dw.com/p/11VMm
तस्वीर: AP

माफी मांगें सोनिया और प्रधानमंत्री: आडवाणी

भ्रष्टाचार के विरुद्ध शांतिपूर्ण मुहिम चलाने वाले बाबा रामदेव पर की गई कार्रवाई अलोकतांत्रिक एवं कानून की धज्जियां उड़ाने वाली थी. बाबा का सत्याग्रह सत्तापक्ष को इसलिए नागवार गुजरा कि वह स्वयं भ्रष्ट हैं. उससे उनकी पोल खुलने वाली थी. सरकार ने आंदोलन को भले ही कुचलने की कोशिश की, यहां कार्रवाई उन्हें काफी महंगी पड़ेगी. यदि वर्तमान माहौल में आम चुनाव कराया जाए तो कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलेगी. मेरी राय में यहां कदम कांग्रेस के लिए ताबूत की आखिरी कील साबित होगा.

-सुरेश अग्रवाल, केसिंगा, उड़ीसा

***

बाबा रामदेव ने भूख हड़ताल शुरू की

बाबा रामदेव एक सच्चे देशभक्त है. मैं इतना कहूंगा कि जब हमारे घर या परिवार में कोई समस्या आती है तो हम सभी इकट्ठे होकर उसका सामना करते हैं. इसी प्रकार भारत परिवार में भी अभी यह समस्या आई है, हम सभी भारतीयों को मिल कर रामदेव के साथ खड़े हो कर इस समस्या को सुलझाना चाहिए.

-इंदरजीत

***

Indien Hungerstreik Baba Ramdev
तस्वीर: AP

पुलिस ने 'चोर' की तरह खत्म की 'राम' लीला - इस आर्टिकल को हमारी वेबसाइट पर पढ़ कर पाठकों की प्रतिक्रियाएं...

- बाबा रामदेव जी के शांति पूर्ण आन्दोलन को जिस प्रकार से बर्बरता से कुचला गया वह शर्मनाक है. सरकार को सार्वजानिक रूप से माफ़ी मांगनी चाहिए, तथा काले धन के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए. -अजय भटनागर

- बाबा हम हमेशा आपका समर्थन करेंगे क्योंकि आप सही हो , डरने की कोई जरुरत नहीं हैं, हम सभी भारतीय आपके साथ हैं. -भाग्यश्री

- सचाई की हमेशा जीत होती है. -वर्मा

- यह अच्छा नहीं हुआ जो कि बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया है. हर इंसान को भ्रष्टाचार को हटाने का अधिकार है. हम सभी भारतीय लोग बाबा रामदेव की सुरक्षा चाहते हैं. -मनोज कंसारा

- श्री कपिल (सिब्बल) साहब कहते हैं कि एक संन्यासी को राजनीति में भाग नहीं लेना चाहिए. क्या ऐसा भारत के संविधान में कहीं लिखा है? -दिलीप राठौड़

- जिस देश का नेता चोर, पुलिस भ्रष्ट, सेना गद्दार और जनता पंगु हो वहां भ्रष्टाचार के विरुद्ध किसी भी आंदोलन का यही हश्र होगा. -योगेश्सिरोही

- बाबा रामदेव के साथ इतना बुरा बर्ताव होने के बाद यह अहसास तो किया जा सकता है कि हमारे देश की कांग्रेस पार्टी कितनी करप्ट है जो ये कहती है कि कांग्रेस का हाथ आम आदमी के साथ है. बाबा रामदेव की गरिफ्तारी के बाद यह तो कहा ही जा सकता है कि इस देश का कितना काला धन स्विस बैंकों में जमा किया गया है. लोकतांत्रिक देश होने के बाद भी यहां सिर्फ अमीर लोगों को ही अपनी बात रखने का अधिकार है आज भी छोटे लोगों के लिए कोई जगह नहीं है इस देश अपनी बात रखने का. बाबा रामदेव, जिन्होंने भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए जो कदम उठाए, वो सराहनीए हैं. इस देश से भ्रष्टाचार हटाने के लिए उन्होंने हमें एक सही दिशा दिखाई है. एक अच्छा नागरिक होने के नाते हमारा यह धर्म बनता है कि हम उनका इस कार्य में सहयोग दे और एक साथ मिल कर भ्रष्टाचार नामक बैक्टेरिया को जड़ से उखाड़ दे. -सुप्रिया सिंह

***

बाबा पर बलप्रयोग, सरकार चक्रासन में - और इस आर्टिकल पर क्या लिखते हैं हमारे पाठक.

- रामदेव व उनके समर्थको पर केंद्र सरकार की कार्यवाही गलत है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा लिया गया संज्ञान सराहनीय है. उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार को उसकी गलती का अहसास कराएगी और लोकतंत्र की रक्षा होगी. -नरेश कांडपाल

- बाबा लगे रहो देश आपके साथ है. मैं आपकी हिम्मत की दाद देता हूं और भगवान आपको ये काम करने के लिए शक्ति दे और हमारा पैसा जो बाहर दूसरे देशों में है वो वापस आएगा तब ही देश का उद्धार होगा. -अरविन्द कुमार बहती, श्रीगंगा नगर, राजस्थान

- बाबाजी आप जो कर रहे हैं, वह हर हिन्दुस्तानी का फर्ज है और इस शुभ काम में हम सब आपके साथ हैं और रहेंगे. -रोहताश दहिया

***

संकलनः विनोद चढ्डा

संपादनः ए जमाल