1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बाबरी विध्वंस के लिए कांग्रेस ज़िम्मेदारः लालू

१९ अप्रैल २००९

आरेजडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बाबरी मस्जिद विध्वंस के लिए कांग्रेस को ज़िम्मेदार बताते हुए कहा है कि उसने इसे रोकने के लिए कुछ नहीं किया. यूपीए सरकार में शामिल रहे लालू ने कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया है.

https://p.dw.com/p/HZVi
लालू ने कांग्रेस पर साधा निशानातस्वीर: UNI

शनिवार को बिहार के दरभंगा ज़िले में एक चुनावी रैली के दौरान लालू ने कहा, ''बाबरी मस्जिद को ढहा दिया गया और कांग्रेस इसके लिए ज़िम्मेदार है क्योंकि इसे रोकने के लिए उसने कुछ नहीं किया. अगर कोई बकवास बातें करता रहेगा, तो मैं और पर्दाफ़ाश करूंगा.''

बीजेपी के उम्मीदवार वरुण गांधी पर ''रोलर चलवाने'' वाले बयान को लेकर चुनाव आयोग की फटकार झलने वाले लालू प्रसाद यादव ने भगवा पार्टी को 'भारत जलाओ पार्टी' का नाम दिया. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि वह आरजेडी के प्रभाव वाले क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट और कमिश्नरों पर मतदान को रद्द करने की सिफ़ारिश के लिए दबाव डाल रहे हैं.

लालू ने कहा, ''मुझे ज़्यादा चिंता नहीं है. वे जितना मुझे नुक़सान पहुंचाने की कोशिश करेंगे. मैं और मेरी सहयोगी पार्टियां उतने ही ज़्यादा वोट हासिल करेंगी.'' लालू का दावा है कि बिहार में आरजेडी, एलजेपी और समाजवादी पार्टी के पक्ष में लहर चल रही है.

रिपोर्ट - एजेंसियां, ए कुमार

संपादन - एस जोशी