1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बांग्लादेशी पीएम की 'डर्टी पिक्चर' बनाने वाला गिरफ्तार

१३ जुलाई २०१२

बांग्लादेश की पुलिस ने उस व्यवसायी को गिरफ्तार कर लिया है जिस पर फेसबुक पर प्रधानमंत्री शेख हसीना की 'डर्टी पिक्चर' डालने का आरोप था. पुलिस दूसरे लोगों पर भी कार्रवाई कर रही है.

https://p.dw.com/p/15XLQ
तस्वीर: dapd

पुलिस के मुताबिक शरीफुल इस्लाम नाम के व्यवसायी ने पीएम शेख हसीना की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की थी. आरोपी ने एक अधनंगी महिला की तस्वीर के साथ पीएम की तस्वीर को मिलाकर अपने फेसबुक अकाउंट पर लगाया था. घटना बांग्लादेश की राजधानी ढाका से 150 किलोमीटर दूर मैजदी इलाके की है. स्थानीय पुलिस प्रमुख चौधरी अब्दुल कलाम ने बताया है कि जानकारी मिलने पर पुलिस ने शरीफुल इस्लाम के घर की छानबीन की. जांच के दौरान उसके कंप्यूटर पर प्रधानमंत्री की छेड़छाड़ वाली तस्वीर पाई गई.

कलाम ने बताया, '' हमने उससे उसका फेसबुक अकाउंट खोलने के लिए कहा. उसके पेज पर हमने देखा कि उसने एक अधनंगी महिला के चेहरे पर प्रधानमंत्री का चेहरा चिपका रखा है.'' विज्ञापन एजेंसी चलाने वाले इस्लाम पर देश के गृहमंत्री और दूसरे नेताओं की तस्वीर से छेड़छाड़ करने का भी आरोप है. पुलिस का कहना है कि अगर इस्लाम को दोषी पाया गया तो उसे मानहानि के मुकदमे में 10 साल कैद की सजा हो सकती है.

Symbolbild Facebook USA Börsengang Logo Startseite
तस्वीर: Reuters

फेसबुक पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री डालने के आरोप में पुलिस ने दूसरे कई लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की है. पिछले महीने एक विद्यार्थी के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. विद्यार्थी ने विपक्ष के एक नेता के गायब होने के साथ शेख हसीना का नाम जोड़ा था और इस बारे में टिप्पणी भी की थी. इसी साल जनवरी में पुलिस ने अल नईम जुबैर नाम के 19 साल के एक लड़के को गिरफ्तार किया था. उस पर बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के खिलाफ सोशल नेटवर्किंग साइट पर आपत्तिजनक सामग्री प्रकाशित करने का आरोप था.

इसके अलावा 29 साल के एक बांग्लादेशी को फेसबुक पर एक पोस्टिंग के लिए गैरमौजूदगी में छह महीने की जेल की सजा सुनाई गई है. इस पोस्टिंग में प्रधानमंत्री के एक कार दुर्घटना में मारे जाने की इच्छा जाहिर की गई थी. 2009 से ऑस्ट्रेलिया में पढ़ रहे रुहुल खांडकर पर देशद्रोह के लिए भी मुकदमा चलाया जाएगा. अदालतों ने उसके प्रत्यर्पण की मांग की है.

वीडी/एमजे (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें