1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बांग्लादेश: वन डे सीरीज़ पर भी क़ब्ज़ा

२९ जुलाई २००९

बांग्लादेश ने वेस्ट इंडीज़ को टेस्ट सीरीज़ में हराने के बाद वन डे सीरीज़ पर भी क़ब्ज़ा कर लिया है. तीन मैचों की ये सीरीज़ वो 2-0 से जीत गया. मंगलवार को हुए मैच में बांग्लादेश ने वेस्ट इंडीज़ को तीन विकेट से हरा दिया.

https://p.dw.com/p/IzC1
वेस्ट इंड़ीज़ को हरायातस्वीर: AP

पहले खेलते हुए पचास ओवरों में वेस्ट इंडीज़ ने छह विकेट खोकर 274 रन बनाए. बांग्लादेश ने इतने बड़े टोटल का पीछा अपने क्रिकेट वन डे के इतिहास में कभी नहीं किया था. लेकिन एक बार फिर कप्तान शक़ीब अल हसन ने शानदार खेल दिखाया और टीम को जीत दिला दी.

अल हसन ने 65 रन बनाए. उनका अच्छा साथ दिया मोहम्मद अशराफुल ने 64 रन बनाकर. 11वें ओवर में टीम का स्कोर तीन विकेट पर 74 रन था. और इसी जोड़ी ने टीम की जीत का रास्ता साफ़ कर दिया.

वेस्ट इंडीज़ के गेदबाज़ केमर रोच को चेतावनी के बावजूद दूसरी बार बीमर फेंकने के आरोप में अंपायर ने गेदबाज़ी से हटा दिया. विकेट कीपर डेवोन थॉमस को खुद बोलिंग करने उतरना पड़ा.

बांग्लादेश के बल्लेबाज़ो ने वेस्ट इंडीज़ की बी टीम को मैच में कहीं टिकने नहीं दिए और मर्ज़ी के शॉट खेले.

वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट बोर्ड से सुलह समझौते के बावजूद वेस्ट इंडीज़ की प्रमुख टीम वन डे सीरीज़ में नहीं खेली. बोर्ड ने बी टीम को ही उतारने का फ़ैसला किया था.

वन डे सीरीज का आखिरी मैच शुक्रवार को होगा. लेकिन ये बस औपचारिकता ही है

रिपोर्ट - एजेंसियां/एस जोशी

संपादन- एम गोपालकृष्णन