1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बांग्लादेश एफ़एम पर डॉयचे वेले

९ मार्च २०१०

डॉयचे वेले बांग्ला के कार्यक्रम जल्द ही बांग्लादेश में एफ़एम पर सुनाई देंगे. डॉयचे वेले ने बांग्लादेश बेतार से एक क़रार किया है. शॉर्ट वेब पर बेहद लोकप्रिय डॉयचे वेले के कार्यक्रम एफ़एम से नए श्रोताओं तक पहुंचेंगे.

https://p.dw.com/p/MOEX
तस्वीर: Deutsche Botschaft/Dhaka

डॉयचे वेले की बांग्ला सेवा इस साल अपने प्रसारण के 35 साल पूरे कर रही है. इसी मौक़े पर बांग्लादेश बेतार से उसका क़रार हुआ है जो एक बड़ी कामयाबी है. बेतार बांग्लादेश का सरकारी रेडियो है और उसके एफ़एम चैनलों की पहुंच लगभग समूचे देश तक है.

डॉयचे वेले बांग्ला और बांग्लादेश बेतार के बीच ढाका में सूचना मंत्रालय में एक समझौते पर दस्तख़्त हुए. इस मौके पर बांग्लादेश के सूचना और संस्कृति मंत्री अबुल कलाम आज़ाद और बांग्लादेश में जर्मनी के राजदूत होलगर मिशाएल भी मौजूद थे. समझौते पर बांग्लादेश बेतार के महानिदेशक मोहम्मद महबूबुल और डॉयचे वेले एकेडमी बॉन की महानिदेशक गेर्डा म्यूलर ने हस्ताक्षर किए. डॉयचे वेले की एशिया और ऑस्ट्रेलिया डिस्ट्रीब्यूशन हेड अंगेलिका नेवेल और डॉयचे वेले बांग्ला विभाग के प्रमुख अब्दुल्ला अल फ़ारूक़ समेत कई अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद थे.

बांग्लादेश बेतार से हुए समझौते को स्थानीय मीडिया में अपनी जगह मज़बूत करने की डॉयचे वेले की ख़ास कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. शॉर्ट वेब पर बेहद लोकप्रिय रहा रेडियो कार्यक्रम अब एफ़एम के ज़रिए नए श्रोताओं तक भी पहुंचेगा. इसी के साथ डॉयचे वेले बांग्ला अपनी वेबसाइट का भी विस्तार करने जा रही है.