1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बांग्लादेश अच्छे स्कोर की ओर

७ जनवरी २०१०

भारत के ख़िलाफ़ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश की टीम एक अच्छे स्कोर की ओर बढ़ रही है. 30 ओवर में साक़िब अल हसन की टीम ने 159 रन बना लिए हैं. टॉस जीत कर मेज़बान ने टीम इंडिया से फ़ील्डिंग करने को कहा है.

https://p.dw.com/p/LNeP
बांग्लादेश की अच्छी बल्लेबाज़ीतस्वीर: AP

तमीम इक़बाल और इमरुल क़ायस ने बांग्लादेश के लिए अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट की साझीदारी में देखते ही देखते 80 रन जोड़ दिए. ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने ये रन सिर्फ़ 10 ओवर में बनाए यानी 8 रन प्रति ओवर की रफ़्तार से रन बने.

श्रीसंत ने इस जोड़ी को तोड़ा लेकिन तब तक एक शानदार बुनियाद रखी जा चुकी थी. दिल्ली के तेज़ गेंदबाज़ आशीष नेहरा बेहद ख़र्चीले साबित हुए और उन्होंने तीन ओवर में 23 रन दे डाले. श्रीसंत भी कोई बहुत अच्छी गेंदबाज़ी नहीं कर पाए. ज़हीर ख़ान ने दो ओवर में 19 रन ख़र्च कर दिए. यहां तक कि फ़िरकी गेंदबाज़ हरभजन सिंह भी नहीं चल पाए और उन्होंने छह रन प्रति ओवर से ज़्यादा दिए.

ऐसे में कामचलाऊ गेंदबाज़ युवराज सिंह की गेंदें ठीक बैठीं और उन्होंने छह ओवर में सिर्फ़ 16 रन दिए. रवीन्द्र जडेजा ने भी थोड़ी किफ़ायती गेंदबाज़ी की.

इससे पहले टॉस जीत कर बांग्लादेश के कप्तान ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला करके सबको चौंका दिया. इस टूर्नामेंट में अब तक पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम हारती आई है और उनके इस फ़ैसले पर काफ़ी हैरानी हुई. लेकिन उनके बल्लेबाज़ों ने कप्तान का फ़ैसला सही क़रार दिया और तेज़ी से रन जुटाए.

ढाका के इस क्रिकेट ग्राउंड पर ओस की भी बड़ी भूमिका नज़र आ रही है और बाद में फ़ील्डिंग करने वाली टीम को इसकी क़ीमत चुकानी पड़ रही है.

अब तक इस टूर्नामेंट के दो मैच श्रीलंका जीत चुका है और भारत और बांग्लादेश दोनों एक एक मैच हार चुके हैं. ऐसे में आज जीत हासिल करने वाली टीम काफ़ी फ़ायदे में होगी और उसकी यह पहली जीत होगी. तीन देशों के एकदिवसीय टूर्नामेंट का फ़ाइनल 13 जनवरी को खेला जाएगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ए कुमार