1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बस गले लगाना, पुरुषों की खुशी का खजाना

१४ जुलाई २०११

माना जाता है कि पुरूष सेक्स के लिए उतावले रहते हैं लेकिन एक नए शोध से कुछ और ही पता चलता है. शोध के मुताबिक पुरूष लंबे समय तक रिश्ते बनाए रखने में खुशी महसूस करते हैं.

https://p.dw.com/p/11vGj
तस्वीर: Fotolia/Pixel & Création

गले लगाना और लाड़ करना महिलाओं से ज्यादा पुरुषों के लिए महत्वपूर्ण है, रिश्ते को लंबे समय तक चलाने के लिए. एक नए शोध से इस बात का खुलासा हुआ है. शोधकर्ताओं ने ब्राजील, अमेरिका, जर्मनी, जापान और स्पेन के व्यस्कों से प्रतिक्रियाएं ली.

शोधकर्ताओं ने यह भी जाना कि पुरुषों को अक्सर चुंबन देने और गले लगाने से उनकी जिंदगी में खुशी बनी रहती है. इंडियाना यूनिवर्सिटी के किनसे इंस्टिट्यूट की निदेशक जूलिया हाइमेन कहती हैं, "मैं थोड़ी हैरान थी. कुछ रुढ़िवादी बातें हैं कि पुरुषों को ज्यादा सेक्स पसंद हैं और महिलाएं सेक्स से ज्यादा अंतरंगता को पसंद करती हैं." यह अध्ययन पांच देशों के एक हजार से अधिक दंपतियों पर किया गया है जिनकी उम्र 40 से 70 के बीच थी.

Jahreswechsel Vorsätze Entspannung und Liebe
तस्वीर: picture alliance/dpa

समय के साथ महिलाएं ज्यादा सुखी

शोध से पता चला है कि पुरुषों के विपरीत महिलाएं समय बीतने के साथ ज्यादा सुखी होती हैं. इस शोध की प्रमुख जूलिया हाइमेन ने कहा कि इन ताजा नतीजों की वजह यह है कि रिश्ते के शुरुआती 15 वर्ष में महिलाएं बच्चों के पालन पोषण में व्यस्त रहने के कारण ज्यादा भावुक होती हैं. लेकिन, जैसे-जैसे समय बीतता जाता है, उनके ऊपर से दबाव कम होता जाता है. जूलिया के मुताबिक, "यह संभव है कि समय बीतने के साथ महिलाओं को ज्यादा यौन संतुष्टि मिलने लगती है क्योंकि बच्चों के बड़े होने के साथ उनका जीवन बदलता है."

अमेरिकियों के मुकाबले जापानी दंपति अपने रिश्ते में ज्यादा खुश रहते हैं. शोध में शामिल और देशों के लोगों से ज्यादा जापानी पुरुष यौन रिश्ते में संतुष्ट दिखे.

रिपोर्ट: रॉयटर्स/आमिर अंसारी

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें