1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बवेरिया डॉर्टमुंड की जीत

३० सितम्बर २०१२

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडसलीगा में डॉर्टमुंड ने मोएंशनग्लाडबाख को 5-0 से बुरी तरह हरा दिया. उधर शनिवार के मैच में बायर्न उतना प्रभावशाली नहीं रहा लेकिन फिर भी उसने ब्रेमन को उसके मैदान पर हराने में कामियाबी हासिल की.

https://p.dw.com/p/16Hob
तस्वीर: Getty Images

संतुलित शुरुआत के बाद मार्को रॉयस को 35 मिनट बाद एक मौका मिला. उन्होंने बॉक्स में गेंद फेंकनी जारी रखी और ग्लाडबाख के गोल कीपर को छका दिया. सेंट्रल डिफेंडर नेवेन सुबोटिच ने एक दो मौके खोने के बाद आखिरकार हाफ से पांच मिनट पहले स्कोर 2-0 पहुंचा दिया. डॉर्टमुंड ने दूसरे हाफ में दबदबा बनाए रखा लेकिन गोलकीपर तेर श्टेगन ने कई गोल रोके भी. बीस मिनट पहले असंभव जगह से गोल दागा. इसके बाद यह तो तय हो गया कि डॉर्टमुंड की जीत पक्की है. तेर श्टेगन की पीठ दर्द के बाद वह खेल से बाहर हो गए और गोलकीपर बदलने के पांच मिनट के अंदर ग्लाडबाख 5-0 से पिछड़ गया.

देरी से ही सही

लीग में नंबर वन की टीम बायर्न म्यूनिख को ब्रेमन ने कड़ी टक्कर दी लेकिन वह 2-0 जीतने में सफल हो गया. मैच बहुत ही टाइट था और दोनों टीमों ने काफी गोल बचाए भी. हालांकि ब्रेमन के गोलकीपर सेबास्टियान मीलिट्ज को सांस लेने की कम फुरसत मिली. लुइज गुस्तावो ने पहला गोल किया.

ब्रेमन को तुरंत एक कॉर्नर भी मिला और उसने पूरी कोशिश की कि स्कोर बराबर कर दे लेकिन वह गोल करने की बजाए पास ही करते रह गए.

बायर्न बड़ी बढ़त के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं और इस सप्ताहांत में तो कोई उनसे आगे नहीं जा सकता.

2. Bundesliga 1. FC Kaiserslautern gegen Eintracht Braunschweig
तस्वीर: picture-alliance/dpa

जीत की तलाश में

पहले पांच मैचों से सिर्फ दो अंकों के साथ श्टुटगार्ट को जीत की बहुत जरूरत थी. उनका मैच न्यूरेम्बर्ग के साथ था. एक मिनट के अंदर डिफेंडर मार्को एंटोनियो ने मौका बनाया. पहली बार दोपहर के मैच में इतना जल्दी गोल किसी टीम ने किया.

पूरा मैच टाइट था लेकिन बाद में मार्टिन हार्निक ने गोल किया. इस जीत के कारण श्टुटगार्ट ड्रॉप जोन से फिलहाल तो बाहर आ ही गया है.

ग्रॉयथर फुर्थ के साथ बायर लेवरकुजेन का मैच बिना गोल और रोमांच का रहा. ब्रेक के बाद सिडनी सैम कारिम बेलाराबी की जगह खेलने आए और बीस मिनट के अंदर उन्होंने दो गोल कर दिए. इस हार के कारण बुंडेसलीगा में पहली बार पहुंचा फुर्थ रेलिगेशन राउंड में चला गया है.

हैम्बर्ग ने काफी प्रभावी तरीके से हनोवर को 1-0 से हरा दिया. गेम शुरू होने के बीस मिनट के अंगर आर्त्योम्स रुदनेव ने टीम के लिए इकलौता गोल किया. हेउंग मिन ने पास दिया और राफाएल फान डेर फार्ट ने उसे आगे बढ़ाया. हनोवर की इस सीजन में दूसरी हार हुई है.

Fußball Bundesliga FC Nürnberg Vfb Stuttgart
तस्वीर: dapd

बुरा एक्सीडेंट

होफेनहाइम और आउग्सबुर्ग मिडफील्डर बोरिस वुक्सेविच की गंभीर दुर्घटना के बाद उनकी याद में खेल रहे थे. शुक्रवार सुबह वह कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और फिलहाल हाइडलबर्ग के अस्पताल में कोमा में हैं. मैच में कोई गोल नहीं हुआ. होफेनहाइम के सेजाद सालिहोविच का रेड कार्ड मैच का अहम बिंदु था और कोच मार्कुस बाबेल को बहुत ज्यादा विरोध के कारण स्टैंड पर भेज दिया गया.

एएम/आईबी (डीपीए, रॉयटर्स)