1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बर्फबारी और खराब मौसम से बेहाल यूरोप

१९ दिसम्बर २०१०

भारी बर्फबारी और रिकॉर्डतोड़ सर्दी से ठिठुर रहे यूरोप में हवाई, रेल और सड़क यातायत बुरी तरह प्रभावित. ब्रिटेन का हीथ्रो हवाई अड्डे बंद. जर्मनी के फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर यात्रियों का पारा आसमान पर. पुलिस को दखल देनी पड़ी.

https://p.dw.com/p/QfkE
तस्वीर: AP

खराब मौसम और बर्फ के चलते यूरोप के प्रमुख शहरों के हवाई अड्डों पर उड़ानों को रद्द करना पड़ा है जिसके चलते हताश यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जर्मनी के फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर तो स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि एयरपोर्ट अधिकारियों को पुलिस को बुलाना पड़ा. लुफ्थांसा के काउंटर पर पहले चेक इन करने के लिए यात्रियों के दो समूहों में बहसबाजी शुरू हो गई. मामला गालीगलौज तक पहुंच गया और यात्रियों ने जमकर एक दूसरे को धमकी दी.

NO FLASH UK Flughafen Schnee
तस्वीर: AP

हालात बिगड़ते देख एयरपोर्ट अधिकारियों ने पुलिस को बुलाने का फैसला किया जिसके बाद ही मामला ठंडा हो पाया. जर्मनी के फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर शनिवार दोपहर से 172 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं.

शुक्रवार रात को 2,500 यात्री फंसे हुए थे क्योंकि 1400 उड़ानों में से 560 को रद्द करना पड़ा. फ्रैंकफर्ट में अधिकारियों का कहना है कि हवाई अड्डे के रनवे पर बर्फ को हटा दिया गया है लेकिन अन्य शहरों के एयरपोर्ट बंद होने के चलते उड़ानों को रद्द करना पड़ रहा है.

Winterimpressionen aus Deutschland Flash-Galerie
तस्वीर: AP

फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने जर्मन न्यूज एजेंसी डीपीए को बताया कि टाइमटेबल के हिसाब से उड़ानें नहीं चल पा रही हैं, स्थिति बहुत खराब है. लुफ्थांसा ने आपातकालीन समय सारिणी को लागू कर दिया है और स्थिति काबू में आने तक यह लागू रहेगी. घरेलू यात्रियों को रेल का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है.

Winterimpressionen aus Deutschland Flash-Galerie
तस्वीर: AP

लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर रनवे को बंद कर दिया गया है और यह रविवार तक बंद रहेगा. गेटविक हवाई अड्डे पर शनिवार को 500 में से 200 उड़ानें रद्द हुईं. उत्तरी इटली के फ्लोरेंस हवाई अड्डे बंद है टस्कनी में हाईवे पर सैकड़ों कारें फंसी हुई हैं. फ्रांस में भी बर्फबारी के चलते सड़क और रेल यातायात पर जबरदस्त असर पड़ा है. पेरिस के चार्ल्स द गॉल हवाई अड्डे पर उड़ानों में देरी हो रही है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: एन रंजन