1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फ्रैंकलिन ने बालाजी और कोलकाता को रुलाया

२३ मई २०११

आईपीएल-4 के अब तक के सबसे रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस की जीत. मुंबई के फ्रैंकलिन और रायडू ने आखिरी ओवर में लक्ष्मीपति बालाजी की जबदस्त धुनाई करते हुए 23 रन ठोंक दिए. जीत कोलकाता के हाथ से रेत की तरह फिसल गई.

https://p.dw.com/p/11LSr
तस्वीर: AP

आखिरी 15 गेंदों में मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 38 रन की जरूरत थी. कप्तान सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और किरोन पोलार्ड जैसे धुरंधर बल्लेबाज पैवेलियन लौट चुके थे. उनके चेहरे पर तनाव दिख रहा था. मैच कोलकाता की पकड़ में था. कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर ने 19वां ओवर ब्रेट ली को थमाया. तूफानी गेंदबाज ने सिर्फ नौ रन दिए, उन्होंने मैच पर कोलकाता की पकड़ और टाइट कर दी.

आखिरी छह गेंदों में मुंबई को जीत के लिए 21 रन की जरूरत थी. तभी स्टेडियम में जेम्स फ्रैंकलिन नाम का तूफान आया. न्यूजीलैंड के इस हरफनमौला खिलाड़ी ने लक्ष्मीपति बालाजी की चार गेंदों पर लगातार चार चौके जड़ दिए. इसके बावजूद मुंबई को आखिरी दो गेंदों में जीत के लिए पांच रन बनाने थे. बालाजी ने जैसे तैसे फ्रैंकलिन को एक धीमी निचली फुलटॉस से चकमा देने की कोशिश की लेकिन एक रन बन ही गया.

आखिरी गेंद में मुंबई को जीत के लिए चार रन की जरूरत थी. स्ट्राइक अंबाति रायडू के पास थी. फ्रैंकलिन और रायडू के बीच बातचीत हो रही थी. दूसरी ओर कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर बालाजी को कुछ समझा रहे थे और फील्डरों को इधर उधर कर रहे थे. सांस रोक देने वाले माहौल के बीच बालाजी ने गेंद फेंकी. गेंद सीधे रायडू के बल्ले और लपेटे में आई. रायडू ने गगनचुंबी छक्का जड़ दिया.

इसके बाद तो कोलकाता के इडेन गार्डेंस में जैसे मातम सा पसर गया. फ्रैंकलिन और रायडू ने एक दूसरे को गले लगा लिया और पैवेलियन से तेंदुलकर, हरभजन और पोलार्ड जैसे खिलाड़ी उफनते हुए दुस्साहसी जीत के नायकों से लिपट गए. मैन ऑफ द मैच फ्रैंकलिन ने 23 गेंदों पर 47 रन ठोंके और दो विकेट भी झटके. रायडू ने छह गेंदों पर 17 रन की नाबाद पारी खेली.

इसे आईपीएल-4 का अब तक का सबसे रोमाचंक मैच माना जा रहा है. इस तरह मुंबई ने पांच विकेट की रोमांचक जीत दर्ज की. आईपीएल-4 के लीग मैच अब खत्म हो चुके हैं. बैंगलोर, चेन्नई, मुंबई और कोलकाता प्ले ऑफ दौर में पहुंच गए हैं. प्ले ऑफ में पहला मुकाबला मंगलवार को बैंगलोर और चेन्नई के बीच खेला जाएगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें