1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फोन हैकिंग विवाद में ब्रिटेन के पुलिस प्रमुख का इस्तीफा

Priya Esselborn१८ जुलाई २०११

ब्रिटेन के पुलिस प्रमुख सर पॉल स्टीफेंसन ने रविवार देर रात इस्तीफा दे दिया. रूपर्ट मर्डोक के अखबार पर लगे फोन हैकिंग के आरोपों में पुलिस के भी जुड़े होने की बात कथित रूप से सामने आई है. रेबेका ब्रुक्स जमानत पर रिहा.

https://p.dw.com/p/11x8U
epa02828866 File photograph of Metropolitan Police Commissioner Sir Paul Stephenson during the launching of the End to Violence against Women program in London, Britain, 21 April 2009. The Metropolitan Police Commissioner Sir Paul Stephenson announced his resignation on 17 July 2011, while denying all wrongdoing regarding the phone hacking scandal. He was put under renewed pressure over Scotland Yard's decision to hire the former News of the World deputy editor Neil Wallis, arrested this week on suspicion of phone hacking, when the matter was referred to the public inquiry and Downing Street made it clear that the embattled head of the Metropolitan Police had 'urgent questions to answer'. Scotland Yard disclosed that it had paid Wallis 1,000 GBP a day as a public relations consultant, on the same day that the former News International executive was arrested by officers investigating the phone hacking scandal. EPA/STR UK OUT +++(c) dpa - Bildfunk+++
तस्वीर: picture alliance/dpa

पुलिस प्रमुख स्टीफेंसन ने बयान जारी कर कहा है, "मैंने ये फैसला पुलिस और न्यूज इंटरनेशनल के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच उच्च स्तर पर जुड़े होने की आशंकाओं के बारे में लग रहे आरोपों की वजह से दिया है." इससे पहले रविवार को पुलिस ने मर्डोक की कंपनी न्यूजकॉर्प इंटरनेशनल की ब्रिटेन ईकाई की प्रमुख रेबेका ब्रुक्स को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि देर रात उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. दो दिन पहले ब्रुक्स ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

गंभीर आरोप

रूपर्ट मर्डोक की कंपनी ब्रिटेन में सबसे ज्यादा बिकने वाले टेब्लॉयड न्यूज ऑफ द वर्ल्ड का प्रकाशन करती थी जिसे फोन हैकिंग के विवादों के बाद पिछले रविवार को बंद कर दिया गया. न्यूज ऑफ द वर्ल्ड पर 4000 से ज्यादा लोगों के फोन हैक करने का आरोप हैं. इनमें अफगानिस्तान और ईराक में मारे गए ब्रिटिश सैनिक, एक अगवा किशोरी जिसकी बाद में हत्या कर दी गई और 11 सितंबर को अमेरिका पर हुए हमलों के पीड़ित भी शामिल हैं. पुलिस पर हैकिंग विवाद की जांच में पारदर्शिता न बरतने और मर्डोक के अखबार से पैसे लेने के आरोप लग रहे हैं.

NO FLASH!!! Rupert Murdoch hangs his head as he attempts to speak to the media after he held a meeting with the parents and sister of murdered school girl Milly Dowler in London, Friday, July 15, 2011. The lawyer for the Milly Dowler's family says Rupert Murdoch has issued a full and sincere apology to the murdered schoolgirl's family for the actions of journalists at his newspaper. Mark Lewis told reporters that the media baron called the private meeting and apologized "many times," telling the Dowlers the events that transpired at the News of the World tabloid were not in keeping with the standards set out when his own father entered the media industry.(Foto:Kirsty Wigglesworth/AP/dapd)
तस्वीर: dapd

पुलिस भी चपेट में

पहले मीडिया से शुरू हुए इस विवाद ने जल्दी ही राजनीतिक ताकतों और पुलिस को भी अपनी चपेट में ले लिया है. कई वरिष्ठ लोगों से पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने मर्डोक और उनके सहयोगियों की मेहमाननवाजी और सुविधाएं किस वजह से स्वीकार की.

ब्रिटिश अखबार टेलिग्राफ ने रविवार को खबर छापी थी कि स्टीफेंसन और उनकी पत्नी ने जनवरी में एक शानदार स्पा की सेवाएं मुफ्त में भोगी थीं. ये स्पा नील वालिस की कंपनी चलाती है जो न्यूज ऑफ द वर्ल्ड के पूर्व उप संपादक हैं. मर्डोक के ही एक अखबार संडे टाइम्स के मुताबिक पुलिस कमिश्नर ने लंदन के पास बने चैम्पने स्पा में रह कर जांघ की चोट का इलाज कराया था. इस सेवा का बिल करीब 12000 पाउंड यानी करीब 10 लाख रूपये आता है.

वालिस को पिछले हफ्ते ही गिरफ्तार किया जा चुका है. वालिस मेट्रोपॉलिटन पुलिस के मीडिया सलाहार के रूप में भी काम कर चुके हैं. मर्डोक के पूर्व कर्मचारियों की पुलिस और दूसरी सरकारी नौकरियों में नियुक्ति की भी आलोचना हो रही है.

epa02818527 Rebekah Brooks, chief executive of News International (R) walks into a hotel with Rupert Murdoch (L) Chairman of News Corporation in London, Britain on 10 July 2011. The final edition of the 168 year old British Sunday newspaper, the News of The World went on sale on 10 July 2011 after James Murdoch announced it's closure following further revelations over phone hacking. EPA/FACUNDO ARRIZABALAGA
तस्वीर: picture alliance/dpa

पक्की निष्ठा का दावा

स्टीफेंसन ने कहा है, "मैं और मुझे जानने वाले लोग जानते हैं कि मेरी निष्ठा पक्की है...मैं ये तो कह सकता हूं कि हमें कुछ काम दूसरे तरीके से करने चाहिए थे लेकिन मैं अपनी ईमानदारी को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हूं." स्टीफेंसन ने ये भी कहा, "मुझे ये मानना होगा कि ज्यादा मीडिया कवरेज, सवाल, टीका टिप्पणियां और आरोप मुझे और मेरे सहयोगियों को भटका रहे हैं बल्कि ये आने वाले कुछ दिनों तक जारी रहेंगे." स्टीफेंसन ने कहा कि पुलिस की भूमिका पर आशंकाएं 2012 के ओलिम्पिक खेलों के लिए पुलिस प्रशासन के इंतजाम पर भी असर डाल सकती हैं.

कैमरन पर दबाव

इस बीच रेबेका ब्रुक्स की प्रवक्ता ने कहा है कि,"वह खुद ही पुलिस के पास गईं हैं ताकी जांच में सहयोग कर सकें." रेबेका मंगलवार को संसदीय कमेटी के सामने रूपर्ट मर्डोक और उनके बेटे जेम्स मर्डोक के साथ पेश होंगी. इस दौरान ये लोग फोन हैकिंग से जुड़े विवाद के बारे में अपने पास मौजूद सबूत भी पेश करेंगे.

प्रधानमंत्री डेविड कैमरन पर भी दबाव बढ़ गया है. प्रधानमंत्री ने बताया है कि उन्होंने रूपर्ड मर्डोक, उनके बेटे जेम्स और न्यू इंटरनेशनल के अधिकारियों के साथ पिछले 15 महीने के अपने कार्यकाल के दौरान 26 आधिकारिक मुलाकातें की हैं. कैमरन की निजी पसंद पर भी सवाल उठ रहे हैं. उन्होंने न्यूज ऑफ द वर्ल्ड के पूर्व संपादक एंडी कॉलसन को अपना संचार प्रमुख बनाया था. कॉलसन को फोन हैकिंग विवाद उभरने के बाद अखबार की नौकरी छोड़नी पड़ी थी.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें