फोन पर तालिबान से लड़ने की अपील की
२७ अक्टूबर २०१०व्हाइट हाउस ने जानकारी दी कि ओबामा ने पाकिस्तान को कर सुधार करने की भी अपील की ताकि वित्तीय मुश्किलें हल हो सकें.
अमेरिका ने पिछले ही सप्ताह पाकिस्तान को दो अरब डॉलर की सैन्य सहायता देने की घोषणा की है और वह चाहता है कि पाकिस्तान अल कायदा से जुड़े हक्कानी गुट पर सैन्य कार्रवाई करे. व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा, "ओबामा और जरदारी दोनों ने ही माना कि पाकिस्तान में आतंकी गुटों से पैदा खतरे से दोनों देशों को बचाने के लिए और कदम उठाए जाना जरूरी हैं."
पाकिस्तान के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी का कहना है कि जब तक कबायली इलाकों में स्थिरता नहीं आ जाती वहां सैनिक कार्रवाई करना ठीक नहीं है. अमेरिका हालांकि पाकिस्तान को आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक अहम साथी, सहयोगी बताता है लेकिन कई बार उसने आतंक के खिलाफ पाकिस्तान की प्रतिबद्धता पर सवाल भी उठाए हैं. ऐसी भी कई रिपोर्टें हैं कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने आतंकियों की मदद की ताकि वह अफगानिस्तान में भारत का प्रभाव कम कर सके.
व्हाइट हाउस ने बयान में कहा, "दोनों नेता इस बात पर भी सहमत हुए कि पाकिस्तान और अमेरिका ने आपसी विश्वास को बनाने और सहयोग के लिए काफी मेहनत की है. दोनो ही ज्यादा मजबूत सामरिक रिश्ते बनाने के लिए प्रतिबद्ध भी हैं."
ओबामा ने पाकिस्तानी राष्ट्रपति से ये भी अपील की कि वह ऊर्जा के क्षेत्र में सब्सिडी कम करें.
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम
संपादनः एमजी