1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फॉर्मूला वन ड्राइवर रॉबर्ट कूबिका जख्मी

६ फ़रवरी २०११

पोलैंड के फॉर्मूला वन ड्राइवर रॉबर्ट कूबिका इटली में एक रैली के दौरान हुए हादसे में गंभीर रूप से चोटिल हुए. हैलीकॉप्टर के जरिए उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. बहरीन में फॉर्मूला वन सीजन शुरू होने से एक महीने पहले हुआ हादसा.

https://p.dw.com/p/10BgC
फिलिप मेसा और जेनसन बटन के साथ रॉबर्ट कूबिकातस्वीर: AP

टीम प्रवक्ता ने बताया कि रेनॉ के अग्रणी ड्राइवर रॉबर्ट कूबिका होश में हैं लेकिन उनकी हालत के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. इटली की न्यूज एजेंसी एएनएसए के मुताबिक 26 वर्षीय रॉबर्ट कूबिका को गंभीर चोटें आई हैं. फॉर्मूला वन ड्राइवर रॉबर्ट कूबिका नियमित रूप से लंबी रैलियों में भी हिस्सा लेते रहे हैं.

रेनॉ की ओर से जारी बयान में कहा गया, "लॉटस रेनॉ ग्रां प्री ड्राइवर रॉबर्ट कूबिक तेज गति से गाड़ी चलाते हुए हादसे का शिकार हो गए. वह रोंडे दी अंडोरा रैली में हिस्सा ले रहे थे. उनके साथी ड्राइवर सही सलामत हैं लेकिन कूबिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी मेडिकल जांच हो रही है. जैसे ही उनकी सेहत के बारे में ज्यादा जानकारी मिलती है, रेनॉ अपना बयान जारी करेगी."

एएनएसए का कहना है कि रोंडे दी अंडोरा इवेंट में कूबिका स्कोडा फाबिया में रेस कर रहे थे कि कार नियंत्रण खो बैठी और चर्च की दीवार से जा टकराई. कूबिका के साथी ड्राइवर जैकब गैर्बर को चोट नहीं आई है लेकिन कूबिका को गंभीर चोटें आने की रिपोर्टें हैं. कूबिका पहले कई रेस इवेंट में हिस्सा ले चुके हैं. 13 मार्च से फॉर्मूला वन सीजन बहरीन में शुरू होना है और उससे ठीक पहले कूबिका चोटिल हो गए हैं.

पोलैंड के रॉबर्ट कूबिका पहले भी 2007 में एक हादसे का शिकार हो चुके हैं. 2007 में हुए क्रैश में वह बाल बाल बचे. लेकिन रेस से अलग आम जिंदगी में हुए एक एक्सीडेंट में वह 2003 में जख्मी हुए और उनकी बांह में टाइटेनियम बोल्ट फिट किए गए हैं.

कूबिका के जख्मी होने के बाद रेनॉ के पास ब्राजील के ब्रूनो सेना और फ्रांस के रोमेन ग्रोसयेन ड्राइवर हैं. सेना ने पिछले सीजन में एचआरटी टीम के साथ रेस में हिस्सा लिया जबकि ग्रोसयेन 2009 में रेनॉ के लिए सात रेसों में शामिल रहे. फॉर्मूला वन में दोनों में किसी भी ड्राइवर ने कोई प्वाइंट स्कोर नहीं किया है. रॉबर्ट कूबिका के साथ टीम में रूस के विताली पेट्रोव भी हैं जिन्होंने पिछले सीजन में ही शुरुआत की है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें