1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फुकुशिमा त्रासदी का एक साल

hin_vdt९ मार्च २०१२

फुकुशिमा.... जापान का यह शहर बीते साल सूनामी की वजह से चर्चा में आया... लेकिन तेज लहरों वाला सूनामी अब सुर्खियों में नहीं है... जेहन में है तो फुकुशिमा के सुलगते परमाणु संयंत्र. साल भर बाद भी फुकुशिमा दायची लोगों के लिए बंद हैं. वहां अब भी नाभिकीय विकिरण है. विकिरण की वजह से पूर्वोत्तर जापान में पंछियों की तादाद बहुत कम हो चुकी है. इंसानों की जिंदगी तो पिछले साल मार्च से ही प्रभावित है. परमाणु बिजली घर के भीतर ईंधन की छड़ें तमाम कोशिशों के बाद भी ठंडी नहीं हो पाईं है. उल्टा पानी में विकिरण फैल गया. फुकुशिमा के इन तथ्यों से परमाणु ऊर्जा को लेकर एक डरावनी तस्वीर बनती है. लेकिन साल भर बाद हकीकत अलग है.

https://p.dw.com/p/14I9E