1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फिलिप रोएसलर बनेंगे एफडीपी के अध्यक्ष

५ अप्रैल २०११

संकेत पहले से ही मिल रहे थे, पर मंगलवार को एफडीपी के अध्यक्षमंडल ने उस पर मंजूरी की मुहर लगा दी. जर्मनी के 38 वर्षीय स्वास्थ्य मंत्री फिलिप रोएसलर अब गीडो वेस्टरवेले के स्थान पर एफडीपी के नए अध्यक्ष बनेंगे.

https://p.dw.com/p/10nmh
फिलिप रोएसलर को कमानतस्वीर: dapd

वियतनामी मूल के फिलिप रोएसलर लोअर सैक्सनी में एफडीपी के प्रादेशिक अध्यक्ष व देश के स्वास्थ्य मंत्री हैं. वह लोअर सैक्सनी में आर्थिक मामलों के मंत्री भी रह चुके हैं. सन 2005 से वह पार्टी के केंद्रीय अध्यक्षमंडल के सदस्य भी हैं. अध्यक्षमंडल की बैठक के बाद बताया गया है कि वह स्वास्थ्य मंत्री के पद पर बने रहेंगे और गीडो वेस्टरवेले के स्थान पर उप चांसलर का पद संभालेंगे. वेस्टरवेले अध्यक्ष और उप चांसलर के पद तो छोड़ेंगे, लेकिन विदेश मंत्री बने रहेंगे.

बैठक के बाद रोएसलर ने कहा कि वह मई के मध्य में होने वाले पार्टी अधिवेशन में अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बनेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि वह पार्टी की नीति को एक नई दिशा देंगे. रोस्टोक में होने वाले अधिवेशन में अगर वह चुने जाते हैं, तो पार्टी की स्थापना के बाद उसके 13वें अध्यक्ष होंगे. निवर्तमान अध्यक्ष गीडो वेस्टरवेले पिछले 10 वर्षों से इस पद पर थे.

पिछले दिनों इस बारे में काफी अटकलें थीं कि आर्थिक मामलों के मंत्री राइनर ब्रुएडरले को अपना पद छोड़ना पड़ सकता है और रोएसलर उनका स्थान ले सकते हैं. लेकिन ब्रुएडरले अपना पद नहीं छोड़ना चाहते थे और रोएसलर को उनके साथ सीधे संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ता. पार्टी नेतृत्व ने फिलहाल समझौते का मार्ग अपनाना मुनासिब समझा है.

रोएसलर के चुने जाने के साथ पार्टी आने वाले संसदीय चुनाव से पहले नई उम्मीद जगाना चाहती है. लेकिन मंगलवार के निर्णय से यही तस्वीर सामने आई है कि सिर्फ एक नए अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा, जिन्हें पुराने लोगों और पुरानी संरचना के साथ काम करना पड़ेगा. समय ही बताएगा कि पिछले तीन प्रादेशिक चुनावों में पार्टी के लताड़ने वाले मतदाता इसे सच्चा परिवर्तन मानते हैं या दिखावा. कम से कम चांसलर अंगेला मैर्केल के लिए यह एक संतोष की बात जरूर है कि उन्हें मंत्रिमंडल में कोई परिवर्तन नहीं करना पड़ेगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें