1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फाइनल नहीं देख पाएंगे मनमोहन सिंह

१ अप्रैल २०११

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले फाइनल मैच को देखने के लिए नहीं जा पाएंगे. लेकिन उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा है, "मैं उम्मीद करता हूं कि भारत ही मैच जीतेगा."

https://p.dw.com/p/10lxJ
तस्वीर: AP

शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाना है. लेकिन सेमीफाइनल की तरह प्रधानमंत्री इस बार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए मैदान में मौजूद नहीं होंगे. प्रधानमंत्री ने बताया,"मैं उस समय असम में रहूंगा, लेकिन जैसे जैसे समय मिलेगा मैं मैच देखता रहूंगा."

इससे पहले 30 मार्च को हुए भारत और पाकिस्‍तान के बीच सेमीफाइनल मैच को देखने के लिए प्रधानमंत्री अपनी पत्नी गुरशरण कौर के साथ मोहाली स्‍टेडियम पहुंचे थे.प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी भी वहां पहुंचे थे.

इस बार फाइनल मुकाबले को देखने के लिए राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के साथ मुंबई स्टेडियम में होंगी. भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश इस बार वर्ल्ड कप क्रिकेट के मेजबान हैं. भारत ने आखिरी बार 1983 में वर्ल्ड कप जीता था.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें