1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूक्रेन की संसद भंग

२६ अगस्त २०१४

यूक्रेनी राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको ने संसद को भंग कर दिया है. वह रूस के राष्ट्रपति से मिल रहे हैं और उनका कहना है कि देश में जल्द चुनाव कराना देश में शांति लाने की योजना का हिस्सा है.

https://p.dw.com/p/1D179
तस्वीर: Reuters

पोरोशेंको ने कहा कि उनकी शांति योजना का ध्यान रूस का समर्थन करने वाले अलगाववादियों से बातचीत पर रहेगा. मई के राष्ट्रपति चुनाव में पोरोशेंको ने वादा किया था कि वह संसद को भंग करेंगे. एक सर्वे के मुताबिक यूक्रेन के 80 फीसदी लोग भी संसदीय चुनावों को जल्द कराने के पक्ष में हैं. पोरोशेंको ने कहा, "मतदान नागरिकों का सबसे ताकतवर हथियार है जिससे वह देश की रक्षा कर सकते हैं."

पोरोशेंको और पुतिन मंगलवार को यूरेशियाई कस्टम यूनियन के एक शिखर सम्मेलन में मिल रहे हैं. इस संघ में रूस, बेलारूस और कजाकिस्तान शामिल हैं और इस साल सम्मेलन का आयोजन बेलारूस में हो रहा है. फरवरी में विक्टर यानुकोविच को अपदस्थ किए जाने के बाद दोनों नेता दूसरी बार आमने सामने मुलाकात करेंगे. यूरोपीय संघ की विदेशी मामलों की प्रभारी कैथरीन ऐशटन और यूरोपीय संघ के ऊर्जा और वाणिज्य आयुक्त भी मिन्स्क के सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं.

Ukraine Russland Petro Poroschenko und Wladimir Putin
इस साल 6 जून को मिले पुतिन से मिले पोरोशेंकोतस्वीर: CHRISTOPHE ENA/AFP/Getty Images

इस बीच रूस ने फिर से एलान किया है कि वह पूर्वी यूक्रेन में राहत सामान भेजेगा. इससे पहले शुक्रवार को रूस ने राहत सामग्रियों वाले 280 ट्रक भेजे थे और इनके लिए यूक्रेन से कोई अनुमति नहीं ली थी. यूक्रेन ने इसे लेकर आपत्ति जताई थी और आरोप लगाया कि रूस इन ट्रकों की मदद से पूर्वी यूक्रेन के लुहांस्क के लिए रडार से संबंधित संवेदनशील सामान ले जा रहा है. वहीं, रूस के विदेश मंत्री सेर्गेई लावरोव ने कहा कि रूस केवल मदद के लिए इन ट्रकों को भेज रहा है और उनकी सरकार ने यूक्रेनी विदेश मंत्रालय और अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस को इससे संबंधित खबर भेज दी थी.

इस बीच यूक्रेन ने 10 रूसी पैराट्रूपर्स को हिरासत में लेने की बात कही है. अमेरिका ने इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यूक्रेन और रूस के बीच संघर्ष और तीव्र हो सकता है. अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सूजन राइस ने कहा, "बार बार रूस का यूक्रेनी जमीन पर हमला करना अस्वीकार्य है. यह खतरनाक और भड़काऊ कार्रवाई है." राइस ने रूस पर आरोप लगाया है कि वह हथियारों, टैंकों और सैनिकों को यूक्रेन में भेज रहा है और इससे संघर्ष और बढ़ सकता है.

Russland Russischer Konvoi Rückkehr aus der Ukraine 23.08.2014
यूक्रेन से वापस लौटते रूसी ट्रकतस्वीर: Reuters

संघर्ष की शुरुआत से ही यूक्रेन मॉस्को पर आरोप लगा रहा है कि वह देश के पूर्वी हिस्से में आतंकवाद फैला रहा है लेकिन रूस ने सारे इल्जाम खारिज किए हैं.

एमजी/एमजे(एएफपी, डीपीए)