1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तानी क्रिकेट में जान फूंकता बांग्लादेश

१७ अप्रैल २०१२

लंबा सूखा देखने के बाद पाकिस्तान के क्रिकेट स्टेडियमों में बहार आने जा रही है. देशवासियों ने बांग्लादेश के पाकिस्तान दौरे का स्वागत किया. कप्तान मिस्बाह को भारत के पाकिस्तान दौरे की भी उम्मीद है.

https://p.dw.com/p/14f5i
तस्वीर: Reuters

बांग्लादेश की टीम इस महीने के अंत में पाकिस्तान जाकर वनडे और टी-20 मैच खेलेगी. दोनों मैच 29 और 30 अप्रैल को लाहौर में खेले जाएंगे. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मुस्तफा कमाल कहते हैं, "पाकिस्तान के लोग क्रिकेट से महरूम हैं. हमें लगा कि हमें उनकी मदद करनी चाहिए."

पाकिस्तान बीते एक साल से घरेलू सीरीज के मैच संयुक्त अरब अमीरात में करा रहा है. मार्च 2009 के बाद यह पहला मौका है जब कोई विदेशी टीम पाकिस्तान जाकर क्रिकेट खेलेगी. 2009 में लाहौर में ही श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बिरादरी से अलग थलग पड़ गया. उससे वर्ल्ड कप समेत सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी छीन ली गई. इसकी वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भारी आर्थिक नुकसान हुआ.

अब बांग्लादेश के आने से पाकिस्तानी खिलाड़ियों और क्रिकेटप्रेमियों में नई उमंग का संचार हो रहा है. पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक ने उम्मीद जताई है कि बांग्लादेश के बाद दूसरी टीमें भी उनके देश का दौरा करेंगी. मिस्बाह को भारत से भी बड़ी उम्मीदें हैं. वह कहते हैं, "हमें (भारत और पाकिस्तान को) समय समय पर द्विपक्षीय सीरीज खेलने की जरूरत है. अभी खिलाड़ी लंबे अंतराल के बाद खेलते हैं. मैचों को लेकर भी काफी तनाव की स्थिति रहती है, खिलाड़ियों पर भी अतिरिक्त दवाब रहता है. अगर हम समय समय पर खेलते रहे तो यह लोगों और दोनों देशों के लिए अच्छा होगा."

क्रिकेट बिरादरी में पाकिस्तान की वापसी में विदेश मंत्री हिना रब्बानी खर ने भी बड़ी भूमिका निभाई है. खर ने बांग्लादेश का आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई है कि इस दौरे के बाद दूसरे देशों की हिचक भी टूटेगी. वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ खुशी के साथ नसीहत भी दे रहे हैं, "हमें सुरक्षा में कोई कमी नहीं छोड़नी होगी क्योंकि अब हम एक छोटी सी गलती या कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं कर सकते. बांग्लादेश के बाद दूसरी टीमों को भी प्रोत्साहित करने के लिए हमें सर्वश्रेष्ठ इंतजाम करने होंगे."

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का कहना है कि पाकिस्तान को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने होंगे और सबको संतुष्ट भी करना होगा. आईसीसी के बयान में कहा गया है, "आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधी और सुरक्षा शाखा सभी जोखिमों की जांच करेगी. वह बताएंगे कि मौजूदा सुरक्षा योजना के तहत वहां अधिकारियों और स्टाफ को क्या उचित सुरक्षा मिलेगी." बांग्लादेश के पाकिस्तान दौरे के बाद ही आईसीसी पीसीबी के भविष्य पर विचार करेगी.

ओएसजे/एनआर (एएफपी, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें