1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान में हिंसा, 16 मरे

२६ अप्रैल २०११

पाकिस्तान के शहर कराची में हुए बम धमाकों में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई हैं और 30 घायल हुए हैं. ये धमाके पाकिस्तानी नौसेना के जवानों को ले जा रही बस के पास हुए. क्वेटा में भी बस पर हमला, 13 लोग मरे.

https://p.dw.com/p/113qh
तस्वीर: AP

पाकिस्तानी नौसेना के प्रवक्ता कमांडर सलमान अली ने मंगलवार को हुए धमाके में तीन लोगों के मरने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि वह दूसरे धमाके के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं, जो शहर के दूसरे इलाके में हुआ. वहीं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इकबाल महमूद ने बताया, "विस्फोटक उपकरण सड़क पर रखे गए थे. जैसे ही दोनों बसें गुजरी, उनमें धमाका हो गया. इन बसों में नौसेना के अधिकारी थे."

कराची पाकिस्तान का मुख्य व्यापारिक केंद्र है. इसी शहर में देश की नौसेना का मुख्यालय है. अल कायदा और तालिबान से जुड़े उग्रवादी हाल के समय में बार बार शहर को निशाना बनाते रहे हैं. इसके अलावा शहरों में प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच हिंसा का दौरा भी लगातार जारी रहता है जिसे टारगेट किलिंग का नाम दिया गया है. अब तक सैकड़ों लोग इसका निशाना बन चुके हैं.

पिछले हफ्ते ही कराची में एक कार्ड प्लेयर्स क्लब में बम धमाके से 16 लोगों की मौत हो गई. धमाके में करीब 20 लोग घायल हुए हैं. यह बम क्लब के अंदर रखा गया था.

उधर बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा के नजदीक हथियार बंद लोगों ने एक बस को निशाना बनाया और 13 लोगों को मार दिया. मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. यह हमला सोमवार को प्रांतीय राजधानी क्वेटा से 180 किलोमीटर दूर सिब्बी कस्बे में हुआ. ईरान और अफगानिस्तान से लगने वाला बलूचिस्तान प्रांत तेल और गैस संसाधनों से संपन्न है, लेकिन वहां से अकसर अशांति की खबरें आती रहती हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें