1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान में दो धमाकों में 24 लोगों की मौत

६ जून २०११

पाकिस्तान में रविवार को हुए दो अलग अलग बम धमाकों में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है. अमेरिका के एक ड्रोन हमले में अल कायदा के एक बड़े कमांडर के मारे जाने के दो दिन बाद ही ये धमाके हुए.

https://p.dw.com/p/11UrI
Angriff auf US-Konsulat in Peshawar Pakistan Blasts in Peshawar, on Monday, 05 April 2010 Rising smoke
तस्वीर: Faridullah Khan

पहला धमाका पेशावर में सुबह करीब 9 बजे हुआ. एक बस टर्मिनल के पास खड़े यात्री वाहन में हुए इस ब्लास्ट में छह लोगों की जान गई. इसके करीब 12 घंटे बाद दूसार धमाका पेशावर से 50 किलोमीटर दूर नौशेरा में हुआ. एक बेकरी में हुए इस विस्फोट में 18 लोगों की मौत हो गई.

पहले धमाके की अब तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है जबकि दूसरे धमाके की जिम्मेदारी पाकिस्तानी तालिबान ने ली है.

खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत के सूचना मंत्री मियां इफ्तिखार हुसैन ने बताया कि बेकरी में हुए धमाके के बाद भयंकर आग लग गई. स्थानीय अधिकारी जकाउल्लाह खतक के मुताबिक इस धमाके में 28 लोग घायल हुए हैं. मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं.

नौशेरा के बम निरोधक दस्ते के प्रमुख तनवीर अहमद का कहना है कि यह एक आत्मघाती हमला हो सकता है. उन्होंने कहा विस्फोट की जगह से अधिकारियों को एक सिर मिला है जो फिदायीन का हो सकता है. हालांकि समाचार एजेंसी एएफपी को फोन करके धमाके की जिम्मेदारी लेने वाले पाकिस्तानी तालिबान ने आत्मघाती हमले की बात नहीं कही.

तालिबान के प्रवक्ता एहसानुल्लाह एहसान ने कहा, "यह धमाका रिमोट कंट्रोल से किया गया जिसके लिए हमारे आदमी ने बम रखा था."

सुबह के वक्त मतानी में हुए धमाके में 11 लोग घायल हुए. पेशावर के पुलिस प्रमुख मोहम्मद एजाज ने कहा कि यह धमाका रिमोट कंट्रोल से किया गया. उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाके की ओर जाने वाले एक सार्वजनिक वाहन में यह बम रखा गया था. विस्फोट में तीन और वाहनों को नुकसान पहुंचा.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें