1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान में जर्मन राहतकर्मी का अपहरण

२० जनवरी २०१२

पाकिस्तान में दो विदेशी राहतकर्मियों का अपहरण कर लिया गया है. ये जर्मनी और इटली के रहने वाले हैं. वे जर्मन राहत संस्था वेल्ट हुंगर हिल्फे के प्रोजेक्ट के लिए काम करते थे. अपहरण पंजाब प्रांत के मुलतान जिले से किया गया.

https://p.dw.com/p/13n10

इसके साथ जुलाई से अब तक पाकिस्तान में अगवा किए गए विदेशी नागरिकों की संख्या छह हो गई है. मुलतान के एक पुलिस अधिकारी आमिर जुल्फिकार खान ने समाचार एजेंसी एएफपी को टेलीफोन पर बताया, "गुरूवार शाम तीन बंदूकधारी एक घर में घुस आए और एक इतावली और एक जर्मन नागरिक को बंदूक की नोक पर अगवा कर के ले गए."

पुलिस ने बताया है की दोनों व्यक्ति जर्मन स्वयंसेवी संगठन के कार्यकर्ता हैं. पुलिस के अनुसार अब तक अपहरणकर्ताओं और अपहरण के उद्देश्य के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. जर्मन नागरिक की पहचान 45 वर्षीय बैर्नाड और इतावली नागरिक की पहचान 38 वर्षीय जियोवानी के रूप में हुई है. वे जर्मन गैर सरकारी संगठन वेल्ट हुंगर हिल्फे में बतौर परियोजना निदेशक और प्रशासक के रूप में कार्यरत हैं.

अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर एक स्थानीय सुरक्षाकर्मी ने एएफपी को बताया कि अपहरणकर्ताओं ने पहले एक निजी सुरक्षाकर्मी पर बंदूक मार कर हमला किया और फिर दोनों व्यक्तियों को साथ ले गए. यह दोनों व्यक्ति मुलतान में एक घर किराए पर ले कर रह रहे थे. जिस समय अपहरण हुआ घर में एक विदेशी महिला भी मौजूद थी. सुरक्षाकर्मी ने बताया, "वह महिला अपहरणकर्ताओं की पहचान नहीं कर सकी क्योंकि उन्होंने अपने चेहरे नकाब से ढके हुए थे."

मुलतान इस्लामाबाद से करीब 400 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. पंजाब के इस जिले को विदेशियों के लिए अन्य इलाकों की तुलना में काफी सुरक्षित माना जाता है. इस जगह को यहां की सूफी संस्कृति और मस्जिद और मकबरों के लिए जाना जाता है.

इटली के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह अगवा नागरिक के परिवार के साथ लगातार संपर्क में है. इसके अलावा उन्होंने और कोई जानकारी नहीं दी है. मंत्रालय ने मीडिया से गुजारिश की कहा है कि ऐसा कुछ न करें जिस से बंधक को छुड़वाने के प्रयासों में किसी तरह की दिक्कत आए. वहीं जर्मन विदेश मंत्रलय ने भी कहा है कि वह इन रिपोर्टों से अवगत है और पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ मिल कर इस पर काम कर रहा है.

रिपोर्ट: एएफपी, डीपीए/ईशा भाटिया

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें