1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास और कॉन्सुलेट बंद

३ मई २०११

ओसामा बिन लादेन की मौत के एक दिन बाद अमेरिका ने पाकिस्तान में अपना दूतावास और सभी वाणिज्य दूतावासों को बंद करने का एलान किया है. अगली सूचना तक आम लोगों के लिए दूतावास और वाणिज्य दूतावास बंद रहेंगे.

https://p.dw.com/p/117z0
दूतावास बंद करने का एलानतस्वीर: AP

मंगलवार को अमेरिकी दूतावास के एक बयान में कहा गया है, "इस्लामाबाद में अमेरिकी दूतावास और पेशावर, लाहौर और कराची में वाणिज्य दूतावास अगली सूचना तक आम लोगों से जुड़े सामान्य कामकाज के लिए बंद रहेंगे. हालांकि कारोबारी गतिविधियों और अमेरिकी नागरिकों की सेवाओं के लिए दूतावास और वाणिज्य दूतावास खुले रहेंगे."

यह फैसला अमेरिकी हेलीकॉप्टर और जमीन से की गई कार्रवाई में अल कायदा के नेता ओसामा बिन लादेन को मारे जाने के बाद किया गया है. सोमवार को पाकिस्तान के एबटाबाद में लादेन को ढेर किया गया. लादेन की मौत के बाद अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए यात्रा चेतावनी जारी की है. सरकार ने कहा है कि वे दुनिया भर में भड़कने वाली संभावित अमेरिका विरोधी हिंसा का शिकार बन सकते हैं.

सुरक्षा कड़ी हुई

सरकारी बयान के मुताबिक, "अमेरिकी विदेश मंत्रालय यात्रा करने वाले और विदेश में रह रहे अमेरिकी नागरिकों को खबरदार करता है कि वे पाकिस्तान में आतंकवाद के विरुद्ध हालिया कार्रवाई के मद्देनजर अमेरिका विरोधी हिंसा से निपटने के लिए तैयार रहें." यह चेतावनी एक अगस्त तक प्रभावी रहेगी.

पाकिस्तानी तालिबान ने बिन लादेन की मौत का बदला लेने की धमकी दी है. उसका कहना है कि अमेरिका और पाकिस्तान की सरकारों और उनके सैन्य ठिकानों पर हमले किए जाएंगे. पाकिस्तान सरकार ने अपने बड़े शहरों, राजनयिक प्रतिष्ठानों और एबटाबाद में लादेन को मारे जाने वाली जगह पर सुरक्षा सख्त कर दी है. इस्लामाबाद में सरकारी इमारतों और राजनयिक इलाकों में पहले से ज्यादा सैनिक तैनात किए गए हैं जबकि लाहौर और कराची में सड़कों पर बैरिकेड लगाए गए हैं. संवेदनशील इमारतों के आसपास कांटे वाले तारों का घेरा भी लगाया गया है.

हजारों लादेन पैदा होंगे

पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिमी शहर क्वेटा में सोमवार को सैकड़ों लोगों ने सड़कों पर आकर अमेरिकी कार्रवाई का विरोध किया और अल कायदा के मास्टरमाइंड को श्रद्धांजलि दी. इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले सांसद मौलवी अस्मतुल्लाह ने कहा, "उनकी शहादत से आंदोलन खत्म नहीं होगा. यह जारी रहेगा और हजारों बिन लादेन पैदा होंगे."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें