1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान ने एनआईए टीम के दौरे को 'ना' किया

७ फ़रवरी २०११

पाकिस्तान ने भारत की जांच एजेंसी एनआईए की अपने यहां आकर मुंबई हमलों की जांच करने की अर्जी ठुकरा दी है. भारत चाहता है कि एनआईए पाकिस्तान में आरोपियों से पूछताछ करे और सबूत जुटाए. पाकिस्तान ने साफ इनकार कर दिया है.

https://p.dw.com/p/10CRk
मुंबई हमलों से जुड़ा मामलातस्वीर: AP

पाकिस्तान का इनकार ऐसे वक्त में आया है जब भारत भी अपने पड़ोसी देश की ऐसी ही एक अर्जी पर विचार कर रहा है. पाकिस्तान ने भारत से आग्रह किया है कि उसका एक न्यायिक आयोग भारत में मुंबई हमलों के गवाहों और जांच से जुड़े अधिकारियों से पूछताछ करे. इसका मकसद पाकिस्तान में मुंबई हमले के सात आरोपियों पर चलाए जा रहे मुकदमे को आगे बढ़ाना है. अभी भारत ने पाकिस्तान के इस आग्रह का कोई जवाब नहीं दिया है.

लेकिन पाकिस्तान ने भारत की अर्जी ठुकरा दी है. सूत्रों के मुताबिक नई दिल्ली को भेजे गए एक संदेश में इस्लामाबाद ने कहा है कि उसके देश का कानून किसी विदेशी एजेंसी को अपनी जमीन पर जांच करने की इजाजत नहीं देता.

संदेश में कहा गया कि पाकिस्तान के आयोग भेजने के आग्रह की तुलना एनआईए (नैशनल इनवेस्टिगेटिव एजेंसी) टीम की जांच से नहीं की जा सकती क्योंकि पाकिस्तान का आग्रह अदालती प्रक्रिया के तहत भेजा गया है. पाकिस्तान ने भारत को कहा है कि दोनों देशों के बीच कानूनी मदद के बारे में किसी तरह की संधि नहीं हुई है इसलिए उसकी अर्जी मंजूर नहीं की जा सकती.

हालांकि सूत्रों के मुताबिक भारत में ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान ने एनआईए की टीम को ठुकराकर मामले को और लंबा खींचने की कोशिश की है. क्योंकि अब भारत कोशिश करेगा कि वह अपनी जांच टीम भेजने के लिए किसी अदालती प्रक्रिया का सहारा ले. इसमें वक्त लगेगा और सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान यही चाहता है कि मुंबई हमले की जांच लंबी खिंचे.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें