1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान धड़ल्ले से सेमीफाइनल में

२३ मार्च २०११

क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान की जीत की संभावनाएं तो सभी जता रहे थे लेकिन वेस्ट इंडीज टीम का ऐसा हाल होने का अंदाजा किसी को नहीं था. पाकिस्तान ने धमाकेदार जीत के साथ आखिरी चार में जगह बनाई है. वेस्ट इंडीज की शर्मनाक हार.

https://p.dw.com/p/10gGP
कामरान अकमलतस्वीर: AP

बांग्लादेश के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर में खेले गए वर्ल्ड कप के पहले क्वार्टर फाइनल पाकिस्तान ने वेस्ट इंडीज को 10 विकेट से हरा दिया है. वेस्ट इंडीज ने मरी हुई पारी खेलकर पाकिस्तान को सिर्फ 113 रन का लक्ष्य दिया. पाकिस्तान की टीम ने विश्व विजेता बनने का दावा ठोकते हुए बिना कोई विकेट खोए 21 ओवरों से पहले ही उसे हासिल कर लिया.

Flash-Galerie Cricket Shahid Afridi
शाहिद अफरीदीतस्वीर: AP

वेस्ट इंडीज का बोरिया बिस्तर इतने शर्मनाक ढंग से बंधा कि वेस्ट इंडीज के एक क्रिकेट फैन नियाला बाबूलाल ने क्रिक इन्फो वेबसाइट पर टिप्पणी की, "मुझे खुद को वेस्ट इंडीज का कहने में ही शर्म आ रही है. ऐसे प्रदर्शन का ही नतीजा है कि अब कोई घरेलू सीरीज के मैच देखने स्टेडियम नहीं जाता."

पाकिस्तान की इस जीत का श्रेय बेशक उसके गेंदबाजों को जाता है जिन्होंने कैरिबियाई बल्लेबाजों का बैंड बजा दिया. ओपनिंग जोड़ी को 16 रन पर निपटाने के बाद तो पाकिस्तानी गेंदबाज मजे लेते नजर आए. एक वक्त ऐसा था कि छठे से दसवें ओवर के बीच कुल दो ही रन बने. हालांकि शिवनारायण चंद्रपॉल ने 44 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 106 गेंदें खेलीं. लेकिन जब क्रिस गेल 8, डी स्मिथ 7, ब्रावो 0 और पोलार्ड जैसे धांसू माने जाने वाले बल्लेबाज 1 रन पर आउट हो जाएं तो अकेले चंद्रपॉल के रन बनाने से क्या होता.

पाकिस्तान की ओर से सबसे कामयाब रहे कप्तान शाहिद अफरीदी जिन्होंने चार विकेट लिए. मोहम्मद हफीज ने दो खिलाड़ियों को आउट किया.

लेकिन कमाल तो पाकिस्तानी की सलामी जोड़ी कामरान अकमल और मोहम्मद हफीज ने भी कम नहीं किया. दोनों ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और बताया कि क्यों उनकी टीम वर्ल्ड कप जीतने का दावा करती है. अकमल ने 47 और हफीज ने 61 रन बनाए. 64 गेंदों की अपनी पारी में हफीज ने 10 चौके लगाए.

पाकिस्तान अपना छठा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल भारत के मोहाली में ऑस्ट्रेलिया या भारत के साथ खेलेगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें