1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान क्वार्टर फाइनल में पहुंचा

१४ मार्च २०११

जिम्बाब्वे पर आसान जीत के साथ पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. बारिश से प्रभावित मैच में पाकिस्तान को कम ओवर में जिम्बाब्वे से ज्यादा स्कोर करना था, जो उसने बना लिए.

https://p.dw.com/p/10Z4A
तस्वीर: picture alliance/dpa

वर्ल्ड कप में अब तक अच्छा प्रदर्शन कर रही पाकिस्तान की टीम को डकवर्थ लेविस नियम से चिंता हो गई थी क्योंकि बार बार बारिश हो रही थी और बारिश रुकने के बाद उसे कम ओवर में जिम्बाब्वे से 11 रन ज्यादा बनाने थे. लेकिन असद शफीक की बल्लेबाजी की मदद से पाकिस्तान ने ऐसा कर दिया.

पाकिस्तान की ओर से शफीक ने 78 और मोहम्मद हफीज ने 49 रन की पारी खेली. इससे पहले जिम्बाब्वे की तरफ से क्रेग एर्विन और कप्तान एल्टन चिंगुम्बुरा ने अच्छी बल्लेबाजी की. बारिश की वजह से खेल तीन बार बाधित हुआ.

यह मैच पहले 39.4 ओवर का निर्धारित हुआ. जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 151 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान को 38 ओवर में 162 रन बनाने का लक्ष्य मिला. पाकिस्तान की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर ये रन बना लिए. उसने रन बहुत आसानी से तो नहीं बनाए, लेकिन बहुत मुश्किल से भी नहीं. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान इस वर्ल्ड कप की आखिरी आठ टीमों में शामिल हो गया है.

ग्रुप ए से पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और न्यूजीलैंड ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. पाकिस्तान ने 1992 में वनडे वर्ल्ड कप जीता है और 1999 के वर्ल्ड कप में वह फाइनल तक पहुंचा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी