1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान की स्थिति नाजुकः चिदंबरम

२७ मई २०११

गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि पाकिस्तान की स्थिति बहुत नाजुक है, वह आतंकवाद को राष्ट्रीय नीति की तरह बढ़ावा दे रहा है.

https://p.dw.com/p/11PVd
तस्वीर: UNI

भारत ने शुक्रवार को चिंता जाहिर करते हुए कहा कि पाकिस्तान की स्थिति बेहद खराब है और वह एक नाजुक देश बन गया है. भारत के गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है.

"राष्ट्रीय नीति के तौर पर आतंकवाद"

पाकिस्तान, भारत के खिलाफ आतंकवादी ढांचे का इस्तेमाल 'राष्ट्रीय नीति' की तरह कर रहा है. चिदंबरम ने अमेरिका की आंतरिक सुरक्षा मामलों की मंत्री जेनेट नेपोलिटानो से बातचीत से पहले यह बात कही. जेनेट मंगलवार से भारत दौरे पर हैं. भारत और अमेरिका के बीच आतंक के खिलाफ खुफिया जानकारी बांटने को लेकर मजबूती देने के लिए जेनेट भारत दौरे पर हैं.

Indien Terroranschläge Mumbai Bombay Terror Gedenken 26/11 P. Chidambaram
तस्वीर: AP

कमजोर होता पाकिस्तान

भारत हमेशा से ही पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाता आया है. एक बयान में चिदंबरम ने कहा है, "पाकिस्तान में आतंकवाद का बहुत बड़ा ढांचा है और उसे राष्ट्रीय नीति की तरह बढ़ावा दिया जा रहा है." चिदंबरम ने आगे कहा, "विभिन्न आतंकवादी संगठन पाकिस्तान की अपनी सुरक्षित पनाहगाहों से गतिविधियां चला रहे हैं और उन्होंने इस देश को तेजी से कट्टरपंथी बना दिया है. पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था कमजोर है और देश की संरचना नाजुक बन चुकी है."

पाक को अमेरिका का साथ

अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन औचक दौरे पर पाकिस्तान पहुंची हैं. क्लिंटन ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, सेना प्रमुख परवेज अश्फाक कियानी और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख अहमद शुजा पाशा से मुलाकात की. क्लिंटन अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्ते को भी सुधारने की कोशिश करेंगी. अमेरिकी कार्रवाई में बिन लादेन के मारे जाने के बाद दोनों देशों के बीच खटास पैदा हो गई है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आमिर अंसारी

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी