1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाक सेना में अमेरिकी होने से इनकार

२२ मई २०११

पाकिस्तान ने अमेरिकी सैनिकों के पाक सेना में शामिल होने की रिपोर्टों को सिरे से खारिज किया. विकीलीक्स रिपोर्टों में दावा किया गया है कि अमेरिकी सैनिक पाक सेना के साथ मिलकर संयुक्त रूप से खुफिया जानकारी जुटा रहे हैं.

https://p.dw.com/p/11LDv
तस्वीर: AP

विकीलीक्स के मुताबिक पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम हिस्से में खुफिया जानकारी जुटाने में अमेरिकी सैनिक पाकिस्तान की मदद कर रहे हैं. दोनों के साथ मिलकर संयुक्त ऑपरेशन को अंजाम देने के दावे भी हैं. दोनों देशों की सेना में यह सहयोग 2009 से शुरू होने का दावा किया गया है. लेकिन पाकिस्तान की सेना इन रिपोर्टों से इनकार कर रही है.

पाकिस्तान सेना के एक प्रवक्ता ने उत्तर और दक्षिण वजीरिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी को सीधे तौर पर खारिज कर दिया. वजीरिस्तान पाकिस्तान का कबायली इलाका है जहां संघीय शासन है और यह फेड्रल एडमिनिस्टर्ड ट्राइबल एरियाज (फाटा) में आता है. यह इलाका अफगानिस्तान की सीमा से लगता है और तालिबान और अल कायदा आतंकवादी पाकिस्तान की सीमा पार करने के बाद अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना को निशाना बनाते हैं. सेना प्रवक्ता ने बताया, "फाटा में सैन्य कार्रवाई में अमेरिकी सैनिक शामिल नहीं है."

Pakistan Anschlag Lahore 12.3.2010 Flash-Galerie
तस्वीर: AP

पाकिस्तान के एबटाबाद शहर में अमेरिकी सेना ने अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को मार गिराया जिसके बाद पाकिस्तान सेना की किरकिरी हो रही है. एबटाबाद पाकिस्तान का बेहद सुरक्षित शहर माना जाता है जहां सैन्य अकादमी भी है और यह इस्लामाबाद से ज्यादा दूर नहीं है. पाकिस्तान सेना ने अमेरिकी सेना की कार्रवाई की आलोचना की है. स्थानीय लोग भी इसे संप्रभुता का हनन मान रहे हैं और दोनों देशों के बीच रिश्तों में कड़वाहट घुली है.

पाकिस्तान का कहना रहा है कि देश में अमेरिकी सेना उसके सैनिकों को ट्रेनिंग देने में ही शामिल रही है. खुफिया एजेंसी सीआईए के कई जासूस भी पाकिस्तान में सक्रिय माने जाते हैं. कबायली इलाकों में अमेरिका ड्रोन हमले करता है जिसमें तालिबान चरमपंथियों को निशाना बनाया जाता है. डॉन अखबार में ऐसे विकीलीक्स दस्तावेज भी जारी हुए हैं, जिनका दावा है पाक सेना ने अमेरिका से उत्तर और दक्षिण वजीरिस्तान की निगरानी बढ़ाने और ड्रोन विमानों को हरदम तैयार रहने के लिए कहा. लेकिन पाक सेना ने इससे भी इनकार किया है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी