1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

परमाणु संधि से और दूर जाता ईरान

८ जुलाई २०१९

ईरान ने बताया है कि उसने विश्व शक्तियों के साथ 2015 की परमाणु संधि में तय संवर्धित यूरेनियम की सीमा को पार कर लिया है.

https://p.dw.com/p/3Lkld
Iran Teheran PK zur Urananreicherung
तस्वीर: picture-alliance/dpa/E. Noroozi

अब ईरान ऐसा यूरेनियम बनाने की ओर अग्रसर है जिससे हथियार बन सकते हैं. अमेरिका के साथ सुलगते तनाव के बीच भी ईरान मामले का कूटनीतिक हल निकालने की अपील कर रहा है. इसके पहले ईरान संधि में तय की गई सीमा को पार करने का इरादा जता चुका था. इसके चलते यूरोप पर, अमेरिकी प्रतिबंधों के चलते रुके ईरानी तेल की बिक्री के बारे में कोई रास्ता ढूंढने का दबाव बढ़ गया है. जिस संधि से अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप एक साल पहले बाहर निकल चुके हैं, उसके भविष्य को लेकर अब तक कुछ साफ नहीं है.

हालांकि अब तक ईरान ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया है जिसे सुधारा न जा सके. वहीं ईरान द्वारा दी गई 60 दिनों की मियाद में भी यूरोप कुछ खास नहीं कर पाया. इस चेतावनी की समयसीमा के खत्म होने पर ही ईरान ने अपना अगला कदम उठाया है.

विशेषज्ञों ने अंदेशा जताया है कि इस पूरे विवाद में कोई छोटी गलती भी किसी बड़े संकट का आगाज हो सकती है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक राष्ट्रपति ट्रंप ने कुछ दिनों पहले ईरान द्वारा अपने एक निगरानी ड्रोन को गिराए जाने के जवाब में ईरान पर बम गिराने का आदेश दिया था जिसे समय रहते वापस ले लिया गया. बार बार ट्रंप ईरान को सावधान रहने की धमकी देते आए हैं. हालांकि उन्होंने ये खुलासा नहीं किया कि वे ईरान के खिलाफ क्या कदम उठाना चाहते हैं.

अंतरराष्ट्रीय समुदाय के अन्य धड़े भी ईरान की हरकतों पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. ब्रिटेन ने ईरान को चेतावनी देते हुए संधि का उल्लंघन करने वाली "सारी गतिविधियां तुरंत बंद करने और वापस लेने" को कहा है. वहीं जर्मनी इस पूरे मसले पर "अत्यंत चिंतित" है. हमेशा से इस संधि के खिलाफ रहे इस्राएल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू अंतरराष्ट्रीय समुदाय को ईरान पर और प्रतिबंध थोपने का सुझाव दे रहे हैं.

यूरोपीय संघ ने कहा है कि इस संधि की सभी पार्टियां ईरान की घोषणा के बाद एक आपातकालीन बैठक कर मिल सकती हैं. ईयू की प्रवक्ता माया कोचियानचिच ने कहा है कि यूरोपीय संघ इसे लेकर "बेहद परेशान" है. परमाणु संधि के अंतर्गत यूरेनियम के संवर्धन के लिए 3.67 प्रतिशत की सीमा तय की गई थी. संयुक्त राष्ट्र की अगुवाई में अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) का जांच दल इस पर निगरानी रखता है. आईएईए ने कहा है कि उनका जांच दल ईरान में उसके दावों की जांच कर रहा है.

आरपी/एए (एपी)

_______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | 

 

तेल का खेल ऐसे बिगाड़ सकता है ईरान