1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पंजाब और हरियाणा में मॉनसून की दस्तक

Priya Esselborn२६ जून २०११

झुलसा देने वाली गर्मी से निजात पाने की राह ताक रहे लोगों को पंजाब और हरियाणा में राहत मिल गई है. दक्षिण पश्चिम मॉनसून ने अपने कदम दोनों राज्यों की ओर बढ़ा दिए हैं जिससे तेज बारिश हुई है. लेकिन दिल्ली में अब भी इंतजार.

https://p.dw.com/p/11jc4
तस्वीर: AP

पंजाब में मॉनसून के आने के बाद से कई शहरों में बारिश हो चुकी है. लुधियाना और पटियाला में खास तौर पर झमाझम बारिश हुई है, वैसे नन्गाल, रोपड़, आनंदपुर साहिब, बालाचौर और फगवाड़ा भी बारिश से अछूते नहीं रहे. ऐसा ही सुहाना मौसम हरियाणा के अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र, रोहतक और पंचकुला में हो रहा है. कई हफ्तों से पसीने में भीग रहे लोग अब बारिश में तरबतर होने का मजा ले रहे हैं.

मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया, "पंजाब और हरियाणा के उन हिस्सों में मॉनसून के जल्द पहुंचने के आसार हैं जहां अभी बारिश नहीं हुई है. परिस्थितियां फिलहाल अनुकूल दिखाई दे रही हैं. दिल्ली में भी मॉनसून के दर्शन अगले दो तीन दिन में हो जाएंगे."

Flash-Galerie Mega-Städte
तस्वीर: AP

बारिश होने से तापमान भी नीचे आया है. चंडीगढ़ में तो पारा छह डिग्री गिर कर 30 डिग्री के पास आ गया है. लुधियाना और पटियाला में भी सुकून है और वहां तापमान करीब 31 डिग्री के आसपास है. दिल्लीवासियों को मॉनसून का इंतजार अभी कुछ दिन और करना है. दिल्ली में शनिवार को तापमान 36.3 डिग्री रहा और लोग झुलसते रहे. दिन निकलने से पहले तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया.

राजस्थान में भी कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई है. जयपुर, अजमेर और बीकानेर में लोगों ने बारिश का लुत्फ उठाया. हालांकि हिमाचल प्रदेश के अधिकतर इलाकों में मौसम अभी खुश्क बना हुआ है. शिमला में तापमान 24 डिग्री दर्ज हुआ है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें