1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

न्यूजीलैंड में मरने वालों की तादाद 75 पहुंची

२३ फ़रवरी २०११

न्यूजीलैंड में मंगलवार दोपहर को आए भूकंप में अब तक 75 लोगों के शव मिल चुके हैं. अब भी 300 से ज्यादा लोग लापता है. क्राइस्टचर्च शहर के अधिकारियों के मुताबिक काफी लोग अब भी मलबे में दबे हो सकते हैं.

https://p.dw.com/p/10M7r
तस्वीर: picture alliance / dpa

क्राइस्टचर्च के मेयर बॉब पार्कर ने कहा कि सेना के स्थानीय बेस में बनाए गए अस्पताल के मुर्दाघर में 55 शव ऐसे हैं जिनकी पहचान हो चुकी है. मलबे में से बरामद हुए 20 शवों की पहचान होनी अभी बाकी है.

Erdbeben in Neuseeland
तस्वीर: AP

पार्कर ने उम्मीद जताई कि लापता 300 लोगों में से ज्यादातर जिंदा मिल जाएंगे. इन लोगों की तलाश और बचाव का काम लगातार जारी है. राहत और बचाव के काम में लगे लोगों का कहना है कि उन्हें भकंप में तबाह हुए भवनों के मले के नीचे से काफी जिंदा लोग मिल रहे हैं. मंगलवार दोपहर को आए भूकंप की तीव्रता 6.3 थी और इसने क्राइस्टचर्च शहर के बड़े हिस्से को तबाह कर दिया.

शहर में बारिश होने की वजह से राहत और बचाव में काफी मुश्किलें आ रही हैं. इसके बावजूद मलबे के नीचे से 120 से ज्यादा लोगों को जिंदा निकाला गया है. लोगों की तलाश का काम 10 मुख्य भवनों के आसपास काफी गहन तरीके से हो रहा है. माना जाता है कि इन 10 भवनों के नीचे 100 से ज्यादा लोग फंसे हो सकते हैं. इनमें काफी बड़ी संख्या जापान के रहने वाले छात्रों की है जो न्यूजीलैंड में अंग्रेजी पढ़ रहे हैं. एक भवन के मलबे के नीचे 15 लोगों के जिंदा होने की पुष्टि हुई है और बचावकर्मी जल्द से जल्द इन लोगों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं.

Erdbeben in Neuseeland
तस्वीर: AP

प्रधानमंत्री जॉन की ने मंगलवार को कहा कि यह न्यूजीलैंड के लिए सबसे काले दिनों में से एक है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें