1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

न्यूजीलैंड में भूकंप, 65 लोगों की मौत

२२ फ़रवरी २०११

न्यूजीलैंड का क्राइस्टचर्च शहर 6.3 की तीव्रता वाले भूकंप से दहल उठा है. भूकंप से इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है. न्यूजीलैंड के एक नेता ने कहा है कि भूकंप में कम से कम 65 लोगों की मौत हो गई है.

https://p.dw.com/p/10LXf
तस्वीर: AP

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की ने पत्रकारों से कहा कि मरने वालों की तादाद और बढ़ सकती है.

स्थानीय टीवी पर दिखाया जा रहा है कि मलबे से लोगों को निकाला जा रहा है. पिछले साल भी क्राइस्टचर्च में 7.1 की तीव्रता वाला तगड़ा भूकंप आया और उस समय शहर की सड़कें वीरान थी क्योंकि भूकंप तड़के आया था. लेकिन मंगलवार को जब क्राइस्टचर्च फिर भूकंप से दहला तो चार लाख की आबादी का यह शहर अपने रोजमर्रा के काम में जुटा था. अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक दोपहर 12.51 पर आए भूकंप का केंद्र जमीन से चार किलोमीटर नीचे था.

कई इमारतों में लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. फायर सर्विस का कहना है कि पिछले साल के भूकंप के मुकाबले इस साल तीव्रता कम रही है लेकिन नुकसान होने की आशंका इस बार ज्यादा है. एक अधिकरी ने कहा, "भूकंप से भारी नुकसान होने की आशंका है. भूकंप भले ही तीव्रता में कम था लेकिन नुकसान के मामले में यह ज्यादा दुखदायी है. कई लोग अब भी फंसे हुए हैं."

शहर के एक चर्च के एक पादरी ने टीवी रिपोर्टर को बताया, "यह जबरदस्त है. बहुत भीषण है. मुझे नहीं पता कि मलबे में लोग दबे हैं या नहीं. लेकिन मुझे ऐसी आशंका है." यह चर्च अब मलबे में तब्दील हो गया है. भूकंप के झटके सबसे ज्यादा क्राइस्टचर्च के दक्षिण पश्चिम में 10 किलोमीटर दूर महसूस किए गए. पिछले साल सितंबर में भी इस इलाके में नुकसान हुआ था लेकिन किसी की मौत नहीं हुई. 2010 में आने वाले भूकंप की तीव्रता 7.1 थी.

शहर के केंद्रीय इलाके में रहने वाले निकोलस हेक्सटॉल ने बताया, "काफी नुकसान हुआ है. हमारा टीवी टूट गया है और घर की दीवारों में दरारें आ गई हैं. कुछ पड़ोसियों की दीवारें ढह गई हैं." हेक्सटॉल के मुताबिक बिजली और पानी की आपूर्ति ठप हो गई है. पैसेफिक और इंडो-ऑस्ट्रेलियन टेक्टोनिक प्लेट्स के बीच में होने की वजह से न्यूजीलैंड को भूकंप की मार झेलनी पड़ती है.

आंकड़ों के मुताबिक न्यूजीलैंड में हर साल 14 हजार भूकंप आते हैं जिसमें 20 से ज्यादा की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.0 से ज्यादा होती है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें