1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

न्यूजीलैंड में दक्षिणपंथी आतंकियों के हमले में 49 की मौत

१५ मार्च २०१९

हमलावरों में एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक है. एक हमलावर ने गोलीबारी का फेसबुक पर लाइव ब्रॉडकास्ट किया था. बांग्लादेशी क्रिकेट टीम हमले में बाल-बाल बची.

https://p.dw.com/p/3F6Pu
Neuseeland Angriff auf Moscheen in Christchurch
तस्वीर: Getty Images/AFP/L. Fievet

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च के डींस एवेन्यू में दो मस्जिदों में हुए आतंकी हमले में 49 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हैं. पहला हमला अल नूर मस्जिद और दूसरा हमला लिनवुड मस्जिद पर हुआ.

Neuseeland Angriff auf Moscheen in Christchurch
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/M. Baker

हमलावरों ने मस्जिदों में घुस कर गोलीबारी की. हमले करीब शुक्रवार दोपहर 1.40 बजे हुए. हमलों में मारे गए अधिकतर लोग अप्रवासी हैं. तीन लोगों को इस सिलसिले में हिरासत में लिया गया है. पहले बताया गया कि चार लोग हिरासत में हैं. हमलावरों की कार से भी विस्फोटक पदार्थ जब्त हुए हैं. एक हमलावर ऑस्ट्रेलिया का नागरिक है. न्यूजीलैंड पुलिस ने क्राइस्टचर्च में लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है.

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने इस हमले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा, "यह न्यूजीलैंड के लिए काला दिन है. यह हमला अप्रवासी लोगों को निशाना बनाने के लिए था. ये अप्रवासी लोग भले ही न्यूजीलैंड में पैदा नहीं हुए लेकिन इन्होंने अपनी मर्जी से रहने के लिए न्यूजीलैंड को चुना. ये हमारे ही लोग हैं. हम इस हमले की निंदा करते हैं और ऐसे लोगों को खारिज करते हैं. जिन लोगों ने हमला किया वो सिक्योरिटी वॉच लिस्ट में नहीं थे. हमें चरमपंथी विचारधारा और हिंसक लोगों के प्रति और सतर्क होना होगा."

बताया जा रहा है कि एक हमलावर ने इस हमले का फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लाइव ब्रॉडकास्ट किया था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जाने लगा. फेसबुक ने इस वीडियो को हटा दिया है. इस वीडियो की पुष्टि नहीं की जा सकी है. साथ ही, एक हमलावर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर 87 पेज का एक डॉक्यूमेंट भी शेयर किया जिसमें अप्रवासियों और मुस्लिमों के विरोध में बहुत सी बातें लिखी गई हैं. हमले का दिन भी शुक्रवार चुना गया क्योंकि इस दिन मस्जिदों में जुमे की नमाज होती है.

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया इस हमले की निंदा करता है. ऑस्ट्रेलिया दुख की इस घड़ी में न्यूजीलैंड के साथ खड़ा है. इन हमलावरों में एक 28 साल का ऑस्ट्रेलियाई नागरिक भी शामिल है. हमलावर एक दक्षिणपंथी चरमपंथी है. ऐसी घटना से पता चलता है कि बुरे लोग हमारे बीच ही मौजूद होते हैं जो कभी भी हमला कर सकते हैं."

इस हमले में बांग्लादेश की क्रिकेट टीम बाल-बाल बच गई. जब यह हमला हुआ तो बांग्लादेशी क्रिकेट टीम मस्जिद में ही मौजूद थी. हमले में वो बच कर बाहर निकल गए. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच शनिवार को टेस्ट मैच खेला जाना था जिसे रद्द कर दिया गया है. बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान तमीम इकबाल ने कहा कि यह बहुत डरावना अनुभव था लेकिन पूरी टीम सुरक्षित है.

पुलिस ने लोगों से भीड़भाड़ वाले इलाकों में न जाने की अपील की है. साथ ही कहा है कि अभी स्थिति नियंत्रण में है लेकिन हालात को पूरी तरह सुरक्षित नहीं कहा जा सकता. स्थानीय समय के मुताबिक रात 9 बजे पुलिस कमिश्नर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हालात की जानकारी देंगे.

आरएस/एए (एएफपी, डीपीए)