1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

न्यूजीलैंड ने केन्या की बुरी गत बनाई

२० फ़रवरी २०११

केन्या की क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप में फेरबदल करने के लिए जानी जाती है. अब तक यह फेरबदल केन्या की हैरतअंगेज जीत से जुड़ा था, अब उसकी हैरतअंगेज हार एक बड़े फेरबदल की वजह बन सकती है.

https://p.dw.com/p/10Kl6
न्यूजीलैंड के कप्तान डेनियल वेटोरीतस्वीर: AP

न्यूजीलैंड के हाथों केन्या की ऐसी हार देखकर आईसीसी का इरादा और पक्का हो जाएगा कि वर्ल्ड कप में कमजोर टीमों को जगह नहीं मिलनी चाहिए. न्यूजीलैंड ने केन्या को 10 विकेट हरा दिया है. अपना अपना पहला मैच खेल रहीं दोनों टीमों के बीच 100 ओवरों का मैच सिर्फ 32 ओवरों में खत्म हो गया.

पहले बैटिंग करते हुए केन्या ने सिर्फ 69 रन बनाए. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने 69 रन बनाने के लिए इस अफ्रीकी टीम को 23 ओवरों तक संघर्ष करना पड़ा. इसके जवाब में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों ने ही 72 रन बना डाले, मात्र 8 ओवरों में.

कोई जवाब नहीं

न्यूजीलैंड की 10 विकेट से जीत के बाद जब केन्या के कप्तान से पूछा गया कि आईसीसी का कमजोर टीमों को वर्ल्ड कप में न खिलाने का फैसला सही है या नहीं, तो उनके पास कोई जवाब नहीं था. आईसीसी 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में बी ग्रेड टीमों को जगह न देने पर विचार कर रही है.

केन्या का स्कोर वर्ल्ड कप के इतिहास का पांचवां सबसे कम स्कोर है. केन्या के कप्तान कमांडे ने कहा, "वर्ल्ड कप में 10 टीमें खेलें या 15, यह फैसला तो आईसीसी को ही करना है, लेकिन अफसोस इस बात का है कि हमें किसी टेस्ट टीम का सामना करने का मौका दो ढाई साल में एक बार मिलता है. जितना ज्यादा आप खेलोगे, उतना बेहतर बनोगे. यह समझने की जरूरत है."

आगे की उम्मीद

केन्या का अगला मुकाबला पाकिस्तान के साथ है. कमांडे को उम्मीद है कि उनका प्रदर्शन कुछ सुधरेगा. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ हार की जिम्मेदारी वह अपने खिलाड़ियों पर नहीं डालते. उन्होंने कहा, "हम अपने आपको पूरी तरह जाहिर नहीं कर पाए. नौजवान खिलाड़ी कुछ घबराए हुए थे. हमारे ओपनर सेरेन वॉटर्स और एलेक्स ओबांडा काफी तनाव में थे. कोलिन्स ओबुया ने सकारात्मक खेल दिखाया लेकिन जल्दी जल्दी विकेट खोने की वजह से हमें काफी नुकसान हुआ."

कमांडे का दावा है कि अगले मैचों में उनकी टीम का प्रदर्शन सुधरेगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें