1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

न्यूजीलैंड 10 विकेट से जीता

४ मार्च २०११

वर्ल्ड कप में ग्रुप ए के मैच में न्यूजीलैंड ने खेल के हर विभाग में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया. सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को नाबाद 86 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

https://p.dw.com/p/10TPm
तस्वीर: AP

जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी विफल रही और उसके सभी बल्लेबाज 162 रनों के मामूली स्कोर पर आउट हो गए. जवाब में न्यूजीलैंड ने 33.3 ओवरों में बिना विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया. मार्टिन गुप्टिल ने 86 और ब्रेंडन मैक्कुलम ने 76 रन बनाए.

सिक्के की उछाल में जिम्बाब्वे ने बाजी मारी और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उसकी पूरी टीम 46.2 ओवरों में 162 रनों पर पैवेलियन लौट गई.

जिम्बाब्वे के लिए ब्रैंडन टेलर ने 44 और प्रोसपर उत्सेया ने 38 रनों का योगदान दिया. बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए. न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने 29 रन देकर तीन विकेट लिए. डेनियल विटोरी और काइल मिल्स ने दो दो विकेट लिए. स्कॉट स्टायरिस ने एक खिलाड़ी को आउट किया.

मैक्कुलम और गुप्टिल ने न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत करते हुए बिना कोई विकेट खोए जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए.

गुप्टिल 108 गेंदों पर सात चौके और दो छक्कों की मदद से 86 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि मैक्कुलम ने 95 गेंदों का सामना करके छह चौके और दो छक्कों की मदद से 76 रन बनाए.

रिपोर्टः शराफत खान

संपादनः एस गौड़