1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नॉर्वे हमलों के आरोपी ने जिम्मेदारी मानी

२४ जुलाई २०११

नॉर्वे में हुए आतंकवादी हमलों में अब तक 92 लोग मारे गए हैं. हमलों के आरोपी आंदर्स बेहरिंग ब्रेविक ने इस बीच हमलों में अपनी जिम्मेदारी मान ली है. मामले पर सुनवाई सोमवार को.

https://p.dw.com/p/122Ou
ओस्लो के सरकारी इमारतों पर हमलातस्वीर: dapd

ब्रेविक के वकील गेर लिप्पेस्टाड ने टेलिविजन चैनल एनआरके पर एक इंटरव्यू में कहा कि ब्रेविक ने हमलों में 'अपनी जिम्मेदारी' को मान लिया है. नॉर्वे की एक अखबार के वेबसाइट में ब्रेविक के वकील के हवाले से लिखा गया है कि ब्रेविक के लिए हमले "बर्बर थे, लेकिन उसके लिए, बहुत जरूरी थे." मीडिया खबरों के मुताबिक ब्रेविक ने हमलों से पहले इंटरनेट पर एक मैनिफेस्टो जारी किया जिसमें उसने दावा किया है कि वह हमलों की तैयारी 2009 से कर रहा था.

इस बीच नॉर्वे की पुलिस हमलों में घायल या मारे गए बाकी लोगों की तलाश में लगी हुई है. पुलिस को शक है कि ब्रेविक के अलावा वहां एक और बंदूकधारी मौजूद था जिसने लोगों पर गोलियां बरसाईं.

NO FLASH Doppelanschlag Norwegen Stoltenberg
शोक जताते हुए नॉर्वे के प्रधानमंत्री येंस स्टोल्टेनबर्गतस्वीर: dapd

ब्रेविक नॉर्वे का नागरिक है. उसे शुक्रवार को नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में हुए हमलों के बाद गिरफ्तार किया गया. ब्रेविक ने ओस्लो के पास एक द्वीप पर हमला किया जहां हर साल सत्ताधारी लेबर पार्टी अपने युवा कार्यकर्ताओं के लिए खास शिविर का आयोजन करती है.

इंटरनेट पर वीडियो वेबसाइट यूट्यूब में एक रिकॉर्डिंग मौजूद है जिसमें ब्रेविक को बंदूक के साथ देखा जा सकता है. उसने पानी से अपने आप को बचाने के लिए खास सूट पहना हुआ है. चश्मदीदों के मुताबिक बंदूकधारी ने एक पुलिस यूनिफॉर्म पहना हुआ था और ओस्लो के पास उटोया द्वीप पर युवाओं को मारने लगा. कई लोग उससे बचने के लिए समुद्र में कूद गए. उटोया तक केवल नाव से पहुंचा जा सकता है और पुलिस गोलीबारी के लगभग 90 मिनट बाद ही पहुंच पाई. नॉर्वे में मीडिया के मुताबिक ब्रेविक ने हमलों से पहले इंटरनेट पर एक मैनिफेस्टो और वीडियो भी डाला था.

Norwegen Utoya Anschläge Juli 2011
उटोया में लोगों पर गोलीबारीतस्वीर: dapd

द्वीप पर लोगों पर हमलों के अलावा उसपर ओस्लो के कुछ सरकारी इमारतों पर बम हमले कराने के आरोप लगे हैं. अगर आतंकवाद के आरोप साबित हो जाते हैं तो उसे 21 साल की सजा मिल सकती है. ब्रेविक नॉर्वे के एक दक्षिणपंथी और आप्रवासन विरोधी पार्टी का सदस्य है. वह इस्लाम और बहुसांस्कृतिक समुदायों के खिलाफ भी ब्लॉग लिखा करता था, लेकिन पुलिस का कहना है कि उन्हें ब्रेविक के बारे में कोई खबर नहीं थी.

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपादनः महेश झा