1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नेता आडवाणी की इज्जत नहीं करतीं ममता बनर्जी

२२ अप्रैल २०११

तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी एनडीए की सरकार का हिस्सा रह चुकी हैं, जिसके उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी थे. लेकिन बनर्जी के मन में नेता आडवाणी के लिए कोई इज्जत नहीं है.

https://p.dw.com/p/112EY
चुनावी दांव पेंचतस्वीर: DW

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में वाम दल इस बात का प्रचार अपने फायदे के लिए कर रहे हैं कि ममता बनर्जी एनडीए सरकार का हिस्सा रह चुकी हैं. इस प्रचार के असर को हल्का करने के मकसद से ममता बनर्जी ने बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी को ही खरी खोटी सुना दी. उन्होंने कहा कि वह आडवाणी की इज्जत करती हैं लेकिन एक नेता के तौर पर नहीं.

बस उम्र की इज्जत

बनर्जी ने कहा, "मैं आडवाणीजी का सम्मान उनकी उम्र के चलते करती हूं, राजनेता के तौर पर नहीं. बाबरी मस्जिद मामले में उनकी भूमिका का मैं बिल्कुल समर्थन नहीं करती."

Indischer Oppositionspolitikers L.K.Advani Bharatiya Janata Party
कोई प्रतिक्रिया नहींतस्वीर: AP

बनर्जी को लगता है कि पश्चिम बंगाल में आडवाणी का बीजेपी के लिए प्रचार वाम दलों के विरोधी वोटों को बांट सकता है. उन्होंने कहा, "आडवाणी मयूरेश्वर, नकासीपाड़ा, संदेशखली और जोरासांको में प्रचार कर रहे हैं. इन इलाकों में तृणमूल कांग्रेस की जीत की संभावना काफी अच्छी है. बीजेपी की यह कोशिश वाम विरोधी दलों के वोट को बांटकर सीपीएम को फायदा पहुंचाएगी."

मौजूदा यूपीए सरकार में रेल मंत्री ममता बनर्जी ने सफाई दी कि वह बीजेपी का हिस्सा नहीं थीं बल्कि वह एनडीए के बंगाल बचाओ अभियान में थीं. उन्होंने कहा कि तब सीपीएम से कांग्रेस के अच्छे संबंध थे और उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया. ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी देश में हिंदुओं का प्रतिनिधित्व नहीं करती.

आडवाणी चुप

ममता के इन कड़वे बोलों का लाल कृष्ण आडवाणी ने कोई जवाब नहीं दिया है. बीजेपी उम्मीदवार मीना पुरोहित के समर्थन में प्रचार के दौरान उन्होंने कहा, "मैंने सुना (ममता ने क्या कहा). लेकिन मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना है."

आडवाणी भले ही ममता बनर्जी की टिप्पणियों को नजरअंदाज कर रहे हों लेकिन उनकी पार्टी बीजेपी ने करारा जवाब दिया है. पार्टी महासचिव किरण माहेश्वरी ने कहा कि ममता बनर्जी सिर्फ सत्ता में रहना चाहती हैं इसीलिए उन्होंने एनडीए छोड़कर यूपीए का दामन थाम लिया.

रिपोर्टः पीटीआई/वी कुमार

संपादनः आभा एम