नफ़रत के बीज बो रहे हैं ओबामाः लादेन
३ जून २००९ओबामा बुधवार को सउदी अरब की राजधानी रियाद पहुंचे. इसके बाद उन्हें मिस्र जाना है. ओबामा के इस दौरे का मक़सद मुस्लिम जगत से रिश्ते सुधारना है. ओबामा के रियाद पहुंचने के कुछ देर बाद ही अल जज़ीरा ने लादेन का टेप जारी किया जो उसके मुताबिक़ सबसे नया टेप है. इस टेप में लादेन ने ओबामा पर मध्यपूर्व में बदले और नफ़रत की भावना उपजाने का आरोप लगाया है. लादेन ने यह भी कहा कि अमेरिका को जल्द ही इसके नतीजे भुगतने होंगे.
लादेन ने कहा, "अमेरिकी लोगों को आने वाले वक़्त में अमेरीकी राष्ट्रपतियों द्वारा की गई ग़लतियों का परिणाम भुगतने के लिए तैयार होना पड़ेगा". पाकिस्तान की स्वात घाटी में चल रहे सैन्य अभियान का ज़िक्र करते हुए लादेन ने ओबामा को मुस्लिम लोगों के बीच वैरभाव पैदा करने का आरोप भी लगाया है.
इससे पहले मंगलवार को ही अल क़ायदा के नंबर दो नेता अयमन अल ज़वाहिरी ने भी एक इस्लामी वेबसाइट पर एक आडियो संदेश जारी किया था जिसमें कहा गया है कि मुस्लिम दुनिया ओबामा के तरीक़ों से भली भांति समझ चुकी थी और ओबामा का जादू मुस्लिम समुदाय पर नहीं चलने वाला है.
लादेन का टेप प्रसारित होते ही सऊदी अरब सरकार के प्रवक्ता नियल अल ज़ुबेर ने कहा, "ये लोग कुंठित हैं, ये गुफाओं में छुपकर बयान दे रहे हैं."
इससे पहले बुधवार को अल क़ायदा की उत्तरी अफ़्रीकी शाखा ने एक ब्रितानी बंधक की हत्या कर दी. अल क़ायदा एडविन डायर नाम के इस बंधक को छोड़ने के बदले जॉर्डन के कट्टरपंथी अबू क़तादा को छोड़ने की मांग कर रही थी. अबू क़तादा को अल क़ायदा का ब्रितानी प्रमुख बताए जाता रहा है. फिलहाल अबू क़तादा हिरसात में हैं.
रिपोर्ट: रॉयटर्स/पी चौधरी
संपादन - ए कुमार