1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नन्ही नैनो की बुकिंग शुरु

८ अप्रैल २००९

रंग बिरंगी कारों की तो दुनिया ही निराली है. आकर्षित तो सभी होते हैं, लेकिन दाम सुनकर निराश हो जाते हैं. लेकिन अब आम लोग भी अपनी गाड़ी स्टार्ट कर सकेंगे.

https://p.dw.com/p/HT7Z
नैनो पर लगे नैनतस्वीर: UNI

दुनिया की सबसे सस्ती कार नैनो टाटा मोटर्स ने लांच तो कर ही दी है. बस, अब जल्दी ही लोग इसकी बुकिंग करा इसे अपनी लाइफ़स्टाइल का हिस्सा भी बना पाएंगे. 50, 000 से भी ज्यादा बुकिंग फ़ार्म बिक चुके हैं.

9 अप्रैल से लोग यह फार्म टाटा मोटर्स की दुकानों पर जमा करा नैनो की बुकिंग भी करा सकते हैं. जमा फ़ार्मों में से लाटरी के ज़रिए एक लाख खरीदारों का चुनाव होगा. और यही लोग एक लाख की नैनो के हकदार बनेंगे.

23 मार्च को नैनो मुंबई के ताज होटल में लॉंच की गई थी. इसके बाद 1 अप्रैल से यह भारत के शोरूमों में क्या उतरी कि देखते ही देखते इसके चाहनेवालों का तांता लग गया.

Tata Nano auf Autosalon in Neu Delhi Indien
23 मार्च को रतन टाटा नैनो को ख़ुद चला कर लाए थे.तस्वीर: AP

अनिल कुमार, जो कि नई दिल्ली में बतौर क्लर्क काम करते हैं, नैनो को एक शोरूम में निहारने पहुँचे. कार की आगे की सीट पर बैठकर वह बोले कि यह कार उनके परिवार के लिए सुरक्षा का साधन बनेगी. " मैं इसे ज़रूर खरीदुंगा", अनिल बोले . इसी दौरान अनिल के आसपास नैनो के दूसरे संभावित खरीदार इसकी एक झलक के लिए आपस में धक्कामुक्की कर रहे थे.

भारत में आज भी कितने ही लोग स्कूटरों और मोटरसाइकलों पर अपने परिवार को लादे सफ़र करते हैं. चार-चार लोगों का एक दुपहिये पर बैठना सुरक्षा के नज़रिए से तो कोई समझदार काम नहीं है. लेकिन अधिकतर कारों की महंगाई के चलते आम लोगों को इससे काम चलाना ही करता है. टाटा ग्रुप के अध्यक्ष रतन टाटा ने जब नैनो लांच की, तो उनके ज़हन में इसी तरह के आम लोगों की ज़रूरतें थीं.

रिपोर्ट- एजेंसियां, रति अग्निहोत्रि

संपादन- आभा मोंढे