1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

देह व्यापार कांड में फंसे फ्रांस के कई खिलाड़ी

२० अप्रैल २०१०

फुटबॉल वर्ल्ड कप में फ्रांस की उम्मीदों पर आशंकाओं के बादल मंडराने लगे हैं. फ्रोंक रिबरी समेत टीम के कई सितारों के नाम एक कॉल गर्ल रैकेट में सामने आए हैं. कम उम्र की लड़कियों के देह व्यापार के इस मामले की जांच हो रही है.

https://p.dw.com/p/N1Ss
बुरे फंसे रिबरीतस्वीर: pa / dpa

रिबरी और फ्रांस के फॉरवर्ड सिडने गोवू से पुलिस इस सिलसिले में पहले ही पूछताछ कर चुकी है. पुलिस का कहना है कि कई और खिलाड़ियों को पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा. रिबरी की वकील सोफी बोता ने बताया, "रिबरी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शोहरत रखने वाले कई खिलाड़ियों ने एक ऐसे व्यक्ति से अपने रिश्तों के बारे में बताया जो लड़कियां मुहैया कराता है. इसी वजह से उन्हें पुलिस की पूछताछ का सामना करना पडा है."

उधर गोवू के वकील का कहना है कि उनका मुवक्किल इस मामले में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष किसी तरह शामिल नहीं है. गोवू के क्लब ओलंपिक ल्योन ने भी उनका भरपूर साथ देते हुए एक बयान जारी किया है. हालांकि फ्रांस के फुटबॉल संघ ने मीडिया में छाई इस तरह की खबरों पर कुछ भी कहने से इनकार किया है.

Fußball, WM 2006, Spanien - Frankreich, 27.06.2006
सिडने गोवू (बाएं) पर भी कसा संदेहतस्वीर: AP

नामी जर्मन फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख के मिडफील्डर और फ्रांस की राष्ट्रीय टीम के सितारों में से एक रिबरी के बारे में एक वकील ने बताया, "उन्होंने एक कॉल गर्ल के साथ संबंधों को स्वीकार किया है और यह भी कहा है कि उन्हें नहीं पता उस लड़की की उम्र 18 साल से कम थी." सूत्रों के मुताबिक यह जज को तय करना है कि रिबरी पर आरोप तय किए जाएं या नहीं.

रिबरी शादीशुदा और दो बेटियों के पिता भी हैं. अगर उन पर कम उम्र की लड़कियों से संबंध बनाने के आरोप लगते हैं और साबित भी हो जाते हैं तो उन्हें तीन साल की कैद और 45 हजार यूरो तक के जुर्माने की सज़ा हो सकती है. पैरिस के पॉश इलाके के जिस रेस्त्रां में देह व्यापार का अवैध कारोबार चलता था, उसके मैनेजर और एक वेटर सहित तीन लोगों पर आरोप तय किए जा चुके हैं और वे हिरासत में हैं.

इस बीच बायर्न म्यूनिख के मैनेजर लुइस फान गाल ने कहा है कि रिबरी से सिर्फ पूछताछ हुई है और अभी इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहिए क्योंकि मामला अदालत के सामने है. वहीं क्लब के अध्यक्ष फ्रांत्स बेकनवाउर ने साफ किया है कि रिबरी चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में टीम का हिस्सा होंगे. उन्होंने कहा, "रिबरी से सिर्फ एक गवाह के तौर पर पूछताछ हुई है, इसलिए इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ना चाहिए." बुधवार को बायर्न म्यूनिख सेमीफाइनल में फ्रांस के ओलंपिक ल्योन क्लब से ही भिड़ेगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार