1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दूसरी पारी में बांग्लादेश का ठोस जवाब

२७ जनवरी २०१०

मीरपुर टेस्ट में दूसरी पारी खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम ने बढ़िया शुरुआत की है. तमीम इक़बाल के शानदार शतक के सहारे बांग्लादेश ने तीन विकेट के नुक़सान पर 228 रन बनाए. भारत ने खेल के तीसरे दिन 544 रन पर पारी घोषित की.

https://p.dw.com/p/Lgpr
तस्वीर: AP

तमीम इक़बाल ने बांग्लादेश को मज़बूत आधार रहते हुए शानदार शुरुआत की और भारतीय गेंदबाज़ों को हावी होने का मौक़ा नहीं दिया. तमीम इक़बाल पूरी फ़ॉर्म में दिखे और उन्होंने मैदान के चारो ओर शॉट लगाए. बांग्लादेश का पहला विकेट जल्द ही गिर गया था लेकिन उसके बाद जुनैद सिद्दीकी के साथ इक़बाल की बढ़िया साझेदारी हुई.

आउट होने वाले बल्लेबाज़ कमरुम इयास थे जो महज़ पांच रन बना कर ज़हीर की गेंद पर दिनेश कार्तिक के हाथों में कैच थमा बैठे. बांग्लादेश का स्कोर उस समय महज़ 19 रन था. इक़बाल ने पारी संभालते हुए 183 गेंदों में 151 रन की बेहतरीन पारी खेली जिसमें उन्होंने 18 चौके और 3 छक्के लगाए. जुनैद थोड़ा धीमे खेले लेकिन उन्होंने भी अर्धशतक जड़ा और 55 रन बना कर ज़हीर का ही शिकार बने.

तमीम इक़बाल को भी ज़हीर ख़ान ने ही आउट किया. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने 3 विकेट पर 228 रन बना लिए थे. शहादत हुसैन 2 रन पर और स्टार बल्लेबाज़ मोहम्मद अशरफ़ुल भी 2 रन बना कर खेल रहे थे. चौथे दिन मैच की शुरुआत में इन दोनों बल्लेबाज़ों पर भारत की भारी बढ़त को कम करने और बांग्लादेश की पारी को स्थायित्व देने की ज़िम्मेदारी होगी.

इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 544 रन बना कर घोषित कर दी. भारत को 311 रन की बढ़त हासिल हुई थी. कप्तान धोनी अपने शतक से महज़ 11 रन दूर रह गए और 89 रन बना कर आउट हो गए. भारतीय पारी में सचिन तेंदुलकर ने 143 रन बनाए थे जबकि राहुल द्रविड़ 11 रन बना कर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: उ भ