1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'दुनिया में बढ़ रहा है लश्कर ए तैयबा का प्रभाव'

१३ अप्रैल २०११

पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन संगठन लश्कर ए तैयबा दुनिया में तेजी से अपनी जड़ें फैला रहा है. अमेरिकी रक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक लश्कर की गतिविधियां यूरोप में भी फैल रही हैं.

https://p.dw.com/p/10sAh
तस्वीर: AP

अमेरिकी सेना की पैसिफिक कमांड के कमांडर एडमिरल रॉबर्ट विलार्ड ने सरकार के अधिकारियों को लश्कर ए तैयबा की गतिविधियों की जानकारी दी. सीनेट की आर्म्ड सर्विस कमेटी के सामने विलार्ड ने कहा कि लश्कर पश्चिमी देशों, खासकर अमेरिका के खिलाफ जिहाद छेड़ने का एलान पहले ही कर चुका है.

विलार्ड ने कहा, ''कश्मीर से चल रहा यह संगठन भारत के भीतर हमले करता रहा है. इस बात की जानकारी हम सबको है कि ये मुंबई हमलों के लिए जिम्मेदार है. इस बात में कोई शक नहीं है कि लश्कर का अंतरराष्ट्रीय प्रभाव बढ़ा है. वो अब सिर्फ दक्षिण एशिया या भारत पर ही ध्यान केंद्रित नहीं कर रहा है.'' भारत भी उसके निशाने पर लगातार बना हुआ है.

Terror in Mumbai
मुंबई हमलों में लश्कर का हाथतस्वीर: AP

पेंटागन कमांडर ने अमेरिका और भारत के रणनीतिक रिश्तों पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा, ''दक्षिण एशिया में भारत के महत्व पर ध्यान देते हुए एक लंबे रिश्ते की जरूरत है. भारत के आस पास फैली चुनौतियों को भी देखना होगा. हम फिलहाल भारत और इलाके के दूसरे देशों के साथ आतंकवादी गतिविधियों पर काम कर रहे हैं, खासकर लश्कर ए तैयबा को लेकर.''

पाकिस्तान सरकार और लश्कर के रिश्तों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में विलार्ड ने कहा कि यह बेहद संवेदनशील विषय है. इस मुद्दे पर अमेरिका और पाकिस्तान सरकार की बातचीत होती रहती है और आगे भी जारी रहेगी. विलार्ड के मुताबिक, ''लश्कर ए तैयबा को पाकिस्तान सरकार से जोड़कर देखा जाता है. सरकार लश्कर के साथ संबंधों से इनकार करती है. भारत सरकार का कहना है कि पाकिस्तान और लश्कर के बीच अब भी रिश्ते कायम है. भारत और पाकिस्तान के साथ अमेरिकी रिश्तों को देखते हुए कहा जाए तो यह कहा जा सकता है कि पाकिस्तान के साथ इस मुद्दे पर हमारी बातचीत होती रहेगी. हम पाकिस्तान से अपनी सीमा से आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने को कहते रहेंगे.''

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें