1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दुनिया की नई फैशन कैपिटल है लंदन

२८ अगस्त २०११

लंदन इस साल दुनिया की फैशन कैपिटल है. उसने न्यूयॉर्क से यह रुतबा छीन लिया है. एक सर्वे में बताया गया है कि फैशन के मामले में लंदन का कोई जवाब नहीं. भारत के दो शहर इस सूची में हैं लेकिन टॉप टेन में एक भी नहीं.

https://p.dw.com/p/12OvP
तस्वीर: AP

ग्लोबल लैंग्वेज मॉनीटर नाम की संस्था ने एक सर्वे के जरिए फैशन के मामले में शहरों की एक सूची तैयार की है. इस सूची में लंदन को पहला स्थान मिला है. उसके बाद न्यूयॉर्क का नंबर है. फिर, पैरिस, मिलान, लॉस एंजिलिस और हॉन्ग कॉन्ग हैं. पहले 10 सबसे ज्यादा फैशनपरस्त शहरों में बार्सिलोना, सिंगापुर, टोक्यो और बर्लिन शामिल हुए हैं.

यानी भारत का कोई शहर फैशन के मामले में दुनिया का मुकाबला नहीं कर रहा है. पहले 40 में उसके दो शहर हैं. 24वें नंबर पर मुंबई है और 39वें पर दिल्ली. इसमें मुंबई थोड़ा खुश हो सकता है क्योंकि पिछले साल वह 28वें नंबर पर था. लेकिन दिल्ली के फैशन जगत को और ज्यादा क्रिएटिव होना होगा क्योंकि उसका नंबर पिछले साल 30वां था और उसे नौ स्थानों का नुकसान हुआ है.

Flash-Galerie Vivienne Westwood
तस्वीर: AP

पिछले साल न्यूयॉर्क को सबसे फैशनपरस्त शहर का खिताब मिला था जो उसने इटली के मिलान से छीना था.

सर्वे कराने वाली संस्था की बेका पेबैक कहती हैं, "फैशनपरस्ती के मामले में दो सितारों का असर साफ नजर आया है. प्रिंसेस केट मिडलटन और एलेग्जेंडर मैक्वीन. हमारे सर्वे दिखाते हैं कि इनकी मौजूदगी ने ही लंदन को न्यूयॉर्के से आगे पहुंचा दिया."

Flash-Galerie Vivienne Westwood
तस्वीर: AP

पेबैक बताती हैं कि अलग अलग कैटेगरी में शहरों के बीच तुलना की गई. लंदन ने तीन कैटिगरी में पहला नंबर पाया. न्यूयॉर्क, पैरिस और साओ पाओलो को एक एक कैटेगरी में पहला स्थान मिला.

Flash-Galerie Vivienne Westwood
तस्वीर: AP

संस्था ने इस बार कुल 50 शहरों की सूची बनाई ताकि क्षेत्रीय स्तर पर उभर रहे शहरों को भी पहचान मिल सके. इस सर्वे में इंटरनेट, ब्लॉग, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का विश्लेषण किया गया. साथ ही ट्विटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया को भी शामिल किया गया.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन