1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दीवाली पर अंधेरा

१७ अक्टूबर २००९

तमिलनाडू में एक पटाखे की दुकान में हुए भयानक विस्फोट के चलते दीवाली के माहौल में मातम छा गया. कुल मिलाकर 32 लोगों के मरने की ख़बर है.

https://p.dw.com/p/K8zP
तस्वीर: AP

थिरुवल्लुर ज़िले के एक अधिकारी ने सूचित किया है कि विस्फोट के बाद 32 बुरी तरह से जली हुई लाशें मिली हैं. इसके अलावा 6 लोग बुरी तरह से जल गए हैं. इनमें दुकान के कर्मचारियों के अलावा आतिशबाज़ी ख़रीदने आए ग्राहक भी शामिल थे. यह घटना शुक्रवार शाम को हुई.

प्रांतीय राजधानी चेन्नई से 90 किलोमीटरी दूर पालीपट्टु में एक गोदाम को दीवाली से पहले आतिशबाज़ी के अस्थाई दुकान में बदल दिया गया था. यहां आंध्र प्रदेश के 12 व तमिलनाडू के चार कर्मचारी काम करते थे. पुलिस ने गोदाम के मालिक जयशंकर व दुकानदार आनंद कुमार को गिरफ़्तार कर लिया है. अभी तक यह पता नहीं चला है कि वहां आतिशबाज़ी बेचने के लिए लाइसेंस दिया गया था या नहीं. ज़िला मजिस्ट्रेट वी पलनीकुमार व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं व मामले की जांच कर रहे हैं. तिरुत्तनी के सरकारी अस्पताल में लाशें रखी गई हैं, व घायलों का इलाज चल रहा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उज्ज्वल भट्टाचार्य

संपादन: अनवर जमाल