1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दीवाने भारत में आज बस क्रिकेट

३० मार्च २०११

शायद सालों बाद ऐसा हो रहा है कि किसी क्रिकेट मैच के लिए भारत में कर्फ्यू या फिर बंद जैसा माहौल है. सड़कें सूनी हैं. दफ्तर आधे अधूरे से हैं. और जहां लोग हैं वहां सिर्फ क्रिकेट की बात है.

https://p.dw.com/p/10kEv
तस्वीर: AP

मोहाली में भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है. क्रिकेट के लिए दीवाने देश भारत में इस मैच का असर साफ देखा जा सकता है. ऐसा लगता है कि जीवन थम सा गया हो. लोगों का पूरा ध्यान क्रिकेट पर है. बहुत से लोग या तो दफ्तर गए ही नहीं या फिर आधे दिन की छुट्टी लेकर निकल लिए. कई सरकारी दफ्तरों में तो आधे दिन की छुट्टी का एलान किया गया.

इस सबके बावजूद लोगों को मैच देखने के लिए प्रार्थना का सहारा लेना पड़ रहा है क्योंकि ज्यादातर जगहों पर बिजली की हालत खराब है. इसलिए टेलीविजन पर मैच देखने वाले लोग प्रार्थना कर रहे हैं बिजली आज न कटे.

मध्य प्रदेश सरकार ने तो अपने यहां लोगों के लिए बिजली का विशेष प्रबंध किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा में बताया कि राज्य ने बुधवार के लिए एक हजार मेगावॉट बिजली ज्यादा खरीदी है ताकि लोगों को मैच देखने में दिक्कत न हो. इसके लिए एक करोड़ 80 लाख रुपये चुकाए गए हैं.

महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की विधानसभाओं में बुधवार को कामकाज जल्दी निपटा लिया गया ताकि मैच के लिए वक्त निकाला जा सके. मुंबई में कई फिल्मों की शूटिंग का काम जल्दी खत्म कर लिया गया.

31 मार्च को वित्त वर्ष खत्म हो रहा है. इस दिन बैंकों में इतना काम रहता है कि खाना खाने तक की फुर्सत कर्मचारियों को नहीं मिल पाती. इसलिए 30 मार्च को हो रहे इस मैच ने बैंक में कर्मचारियों के बॉस की धड़कनें बढ़ा रखी हैं.

अब जिस मैच को देखने के लिए दो देशों के प्रधानमंत्री सारा कामकाज छोड़कर स्टेडियम में बैठे हों, उस देश के लोगों का इतना हक तो बनता ही है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें