1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दागी पाक खिलाड़ियों की लंदन में पेशी

१७ मार्च २०११

स्पॉट फिक्सिंग के कारण प्रतिबंध झेल रहे पाकिस्तान के तीनों क्रिकेटरों को गुरुवार को लंदन की एक अदालत में हाजिर होना है. इन तीनों पर इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में नो बॉल फेंकने के लिए पैसे लेने के आरोप हैं.

https://p.dw.com/p/10ard
तस्वीर: AP

पूर्व पाकिस्तानी टेस्ट कप्तान सलमान बट, तेज गेंदबाज और मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमेर पर ब्रिटिश पुलिस ने स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में मुकदमा किया है. इनके साथ चौथा आरोपी खेल एजेंट मजहर मजीद है जिस पर साजिश में शामिल होने और धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं.

Pakistan Cricket Mohammad Amir Korruption
मोहम्मद आमेरतस्वीर: AP

पाकिस्तानी मीडिया ने खबर दी है कि तीनों खिलाड़ी इसी हफ्ते की शुरुआत में पाकिस्तान से लंदन जा चुके हैं. इसका मतलब है कि वे अदालत में हाजिर हो सकते हैं. उन्हें वेस्टमिन्सटर की अदालत में हाजिर होना है और यह हाजिरी अनिवार्य है. ब्रिटेन की क्राउन प्रॉसीक्यूशन सर्विस के एक प्रवक्ता ने कहा कि अगर खिलाड़ी हाजिर नहीं होते हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है.

आपराधिक मुकदमा झेलने के साथ साथ तीनों खिलाड़ी खेल से प्रतिबंध का भी सामना कर रहे हैं. पिछले महीने आईसीसी ने उन्हें स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया था और उन पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया था. हालांकि उन्होंने इस प्रतिबंध के खिलाफ खेल के अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में अपील कर रखी है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें