1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दलाई लामा ने कहा, वापस प्रशासन में नहीं आएंगे

१७ मार्च २०११

तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने संसद की मांग को खारिज किया और कहा, तिब्बतियों को नया नेता चुनना ही होगा. चीन के दक्षिण पश्चिमी सिचुआन प्रांत में एक तिब्बती संन्यासी ने आत्मदाह किया है.हालात तनावपूर्ण.

https://p.dw.com/p/10b1D
तस्वीर: DW

तिब्बतियों के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने तिब्बती संसद की मांगों को खारिज करते हुए कहा है कि वे किसी भी हालत में तिब्बत के प्रशासनिक मामलों को नहीं संभालेंगे. सोमवार को उन्होंने औपचारिक तौर पर तिब्बत सरकार के प्रशासनिक नेता के पद से इस्तीफा दिया. उन्होंने कहा कि विदेश में तिब्बत सरकार और तिब्बत संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए नया नेता चुनना जरूरी है. हालांकि तिब्बत सरकार के नीति निर्धारकों का मानना है कि दलाई लामा के जाने से सरकार की मान्यता को नुकसान पहुंच सकता है. वहीं कुछ लोग मानते हैं कि दलाई लामा के इस कदम से चीन सरकार को भी एक झटका लगेगा क्योंकि अब दलाई लामा के जाने के बाद भी तिब्बतियों का संघर्ष जारी रहेगा. 20 मार्च को दुनिया भर में तिब्बती नागरिक अपने देश के लिए नए प्रधानमंत्री का चुनाव करेंगे.

Tibet Proteste in London vor China Botschaft
तस्वीर: AP

चीन में तिब्बतियों ने प्रदर्शन किए

उधर, चीन में सिचुआन प्रांत के न्गाबा इलाके में कीर्ति मठ के बाहर लगभग 1,000 तिब्बती लोगों ने तिब्बत में चीन सरकार के नियंत्रण के खिलाफ प्रदर्शन किए. पुलिस ने लाठियों की मदद से प्रदर्शनकारियों को तितर बितर किया. स्थानीय सरकार ने इस बात की पुष्टि की है कि बुधवार को संन्यासी लोबसांग फुंटसोग की अस्पताल में मौत हो गई. अमेरिका में स्थित फ्री तिब्बत रेडियो के मुताबिक कीर्ति मठ के कुछ और संन्यासियों ने फुंटसोग को जबरदस्ती प्रदर्शन से बाहर निकाला और उसे मठ में सुबह तीन बजे तक छिपा कर रखा. हालांकि चीन की सरकार शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक फुंटसोग की मौत इसलिए हुई क्योंकि उसे बहुत देर बाद अस्पताल ले जाया गया. फुंटसोग के आत्मदाह के बाद अर्धसैनिक पुलिस ने इलाके को पूरी तरह बंद कर दिया है और मोबाइल सेवाओं को भी कुछ हद तक बंद कर दिया गया है. न्गाबा के कीर्ति मठ में 2008 से चीन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन चल रहे हैं. इसके बाद चीन की सरकार ने तिब्बत की राजधानी ल्हासा में भी सुरक्षा कड़ी कर दी है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी