1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
विवाद

तुर्की के लड़ाकू विमानों को मार गिराने की चेतावनी

१९ जनवरी २०१८

तुर्की का कहना है कि उसकी सेना सीरिया के कुर्दों पर सैन्य कार्रवाई किए बिना वापस नहीं लौटेगी. सीरिया ने तुर्की को चेतावनी देते हुए कहा है कि यह कोई "पिकनिक" नहीं है.

https://p.dw.com/p/2r9pZ
Türkei Luftwaffe Kampfflugzeug F-16
तस्वीर: picture-alliance/AA/Veli Gurgah

तुर्की के रक्षा मंत्री नुरेतिन कानिक्ली ने हाबेर टेलिविजन से बात करते हुए कहा कि पश्चिमोत्तर सीरिया के कुर्द उसके लिए बड़ा खतरा बने हुए हैं. पश्चिमोत्तर सीरिया में आफरिन समेत कुछ इलाके कुर्दों के नियंत्रण में हैं. तुर्क रक्षा मंत्री के मुताबिक कुर्द नियंत्रित इलाकों के "आतंकवादी" तुर्की के लिए असली और लगातार बढ़ने वाला खतरा हैं.

तुर्क सेना ने कुर्द इलाकों में बमबारी शुरू कर दी है. सीरिया के कुर्द गुटों को चेतावनी देते हुए कानिक्ली ने कहा, "'ऑपरेशन होकर रहेगा, आतंकवादी संगठन का सफाया किया जाएगा." तुर्की का आरोप है कि सीरिया में सक्रिय कुर्द संगठन पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट्स के तुर्क कुर्द अलगाववादी गुटों से रिश्ते हैं.

Türkei Militär rückt zur syrischen Grenze vor
सीरियाई सीमा पर पहुंचे टैंकतस्वीर: picture-alliance/abaca/AA/C. Genco

तुर्की चाहता है कि सीरिया से सटी उसकी सीमा पर कोई भी कुर्द गुट सक्रिय न रहे. यही वजह है कि बीते कुछ हफ्तों में तुर्की ने सीमा पर बड़ी संख्या में टैंक वाहिनी और फौज तैनात कर रखी है. रक्षा मंत्री के मुताबिक संदिग्ध ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है. तुर्क सरकार का कहना है कि सैन्य कार्रवाई के लिए योजना बनाई जा रही है. तुर्की के सैन्य ऑपरेशन को सीरिया के विद्रोहियों का भी समर्थन मिलने का दावा किया जा रहा है.

अब देखना है कि अमेरिका क्या करता है. इस्लामिक स्टेट के खिलाफ सैन्य अभियान के दौरान अमेरिका और पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट्स के रिश्ते काफी बेहतर हुए. कुर्दों ने इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभाई. सीरिया, तुर्की, इराक और ईरान के सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले कुर्द लंबे अरसे से कुर्दिस्तान देश की मांग कर रहे हैं. इराक में तो कुर्द इसके लिए जनमत संग्रह भी करा चुके हैं. कुर्दिस्तान की मांग के चलते ही तुर्की, इराक और ईरान कुर्दो को दुश्मन की तरह देखते हैं.

वहीं सीरिया ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सीरिया पर तुर्की के लड़ाकू विमानों ने हवाई हमला किया तो सीरियाई फाइटर जेट तुर्क विमानों को निशाना बनाएंगे. सीरिया के उप विदेश मंत्री फैसल मेकदाद ने कहा कि आफिरिन में सैन्य दखल देना तुर्की के लिए कोई "पिकनिक" नहीं हैं. दमिश्क इसे "आक्रामक हरकत" मानेगा.

ओएसजे/एमजे (एएफपी)