1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डॉर्टमुंड की जीत

२ अक्टूबर २०१३

डॉर्टमुंड, चेल्सी और बार्सिलोना को चैंपियंस लीग में महत्वपूर्ण जीतें हासिल हुई हैं. 2012 में चैंपियंस लीग की विजेता चेल्सी ने स्टेऑवा बुखारेस्ट को 4-0 से हराया तो 2011 के चैंपियन बार्सिलोना ने सेल्टिक को 1-0 के पछाड़ा.

https://p.dw.com/p/19sl0
तस्वीर: picture-alliance/dpa

ट्रेनर युर्गेन क्लॉप के प्रतिबंधित रहने के बावजूद डॉर्टमुंड ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और ओलिंपिक मार्सेइ को 3-0 से मात दी. मार्सेइ के खिलाफ डॉर्टमुंड की जीत में रोबर्ट लेवांडोव्स्की स्टार रहे. उन्होंने दो गोल किए. तीसरा गोल मार्को रॉयस ने किया. क्लॉप ने अपनी टीम के खेल की प्रशंसा करते हुए कहा कि एकाध किलोमीटर कम होने से मुश्किल हो जाती. घरेलू मैदान में डॉर्टमुंड के खिलाड़ियों ने 126 किलोमीटर की दौड़ के साथ प्रभावित किया और अपने मैदान पर चैंपियंस लीग में लगातार सातवीं जीत का क्लब रिकॉर्ड बनाया.

डॉर्टमुंड नेपल्स दूसरे स्थान पर

इस जीत के साथ ग्रुप एफ में डॉर्टमुंड नेपल्स के साथ दूसरे स्थान पर है, जो ग्रुप लीडर आर्सेनल से 0-2 से हार गया. अभी अभी टीम में शामिल हुए जर्मन खिलाड़ी मेसुत ओएजिल और ओलिविए जीरु ने शुरुआत में ही गोल कर आर्सेनल को जीत के रास्ते पर ला दिया. कप्तान मिकेल आर्टेटा ने कहा, "इस बात को ध्यान में रखते हुए कि हम टॉप टीम के खिलाफ खेल रहे थे, हम बहुत कुशलता से खेले और पहले 45 मिनट बहुत प्रभावशाली थे." तीन हफ्ते बाद डॉर्टमुंड का सामना आर्सेनल से होगा.

बुखारेस्ट में चेल्सी की जीत के हीरो ब्राजील के मिडफील्डर रमीरेस रहे, जिन्होंने दो गोल किए. बाकी गोल स्टेऑवा के अपने ही खिलाड़ियों डानिएल गियोर्गिएव्स्की और फ्रैंक लैम्पार्ड ने किया. चेल्सी के मैनेजर जुजे मोरिन्यो ने कहा, "नतीजा सचमुच बहुत अच्छा है. प्वाइंट और गोल दोनों. प्रदर्शन बहुत ही ठोस था. हमने पहले ही मिनट से अच्छा खेला और उसके बाद नियंत्रण बनाए रखा."

इस जीत के बाद चेल्सी ग्रुप ई में बाजेल के साथ दूसरे नंबर पर है, जो ग्रुप के नंबर एक शाल्के से 0-1 से हार गया. जर्मन क्लब शाल्के के लिए एकमात्र गोल टीम के उभरते युवा खिलाड़ी यूलियान ड्राक्सलर ने किया.

Mesut Özil Fußball-Championsleague
मेसुत ओएजिल और ओलिविए जीरु ने शुरुआत में ही गोल कर आर्सेनल को जीत के रास्ते पर ला दिया.तस्वीर: Paul Gilham/Getty Images

लियोनेल मेसी के बिना

उधर सेस्क फाब्रेगास के हेडर ने बार्सिलोना को सेल्टिक ग्लासगो पर 1-0 की जीत दिलाई. सेल्टिक के स्कॉट ब्राउन को बारका के ब्राजीलियन खिलाड़ी नेमार को फाउल करने के लिए मैदान से बाहर निकाल दिया गया. जीत के बाद फाब्रेगास ने कहा, "यह एक मुश्किल गेम था, हमें मालूम था कि ऐसा होगा. हमने बहुत ही अच्छा मैच खेला." उन्होंने कहा कि यह टीम का सीजन का सबसे अच्छा प्रदर्शन था.

सेल्टिक के मैनेजर नीस लेनन ने ब्राउन को मैदान से बाहर निकालने के फैसले की आलोचना की, "मैं सहमत नहीं हूं कि यह रेड कार्ड था. यदि कोई संपर्क हुआ था तो वह बहुत ही थोड़ा था." लेकिन इसने गेम को बदल दिया. लेनन ने कहा, "नेमार गेम में ऐसा करने के लिए बदनाम हैं. कभी कभी वे चीजों को बहुत बढ़ा चढ़ाकर बताते हैं."

बारका को अपने स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी के बिना खेलना पड़ा. कैटेलोनिया की टीम अब अपने ग्रुप एच में छह प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर है. एसी मिलान से दो ज्यादा जो किसी तरह आयाक्स के खिलाफ अपना मैच 1-1 से बराबर कर पाया. खेल खत्म होने के एक मिनट पहले आयाक्स ने युवा डिफेंडर स्टेफाने डेंसविल के गोल से बढ़त ली, जबकि उसके तुरंत बाद मारियो बालोटोली ने मैच बराबर कर दिया.

ग्रुप जी में अटलेटिको मैड्रिड ने एफसी पोर्तो को 2-1 से हराया. जैक्सन मार्टिनेज ने पोर्तो को बढ़त दिलाई जबकि डिएगो गोडीन और आर्डा तुरान ने अटलेटिको के लिए गोल कर खेल का रंग बदल दिया. अटलेटिको के प्रमुख डिएगो सिमेओने ने कहा, "हमने एक गोल पीछे रहते हुए वापसी में बहुत सा चरित्र दिखाया." अब अपने ग्रुप में अटलेटिको पहले स्थान पर चला गया है, जबकि पोर्तो दूसरे और पीटर्सबर्ग तथा वियना एक-एक अंकों के साथ अंतिम स्थान पर हैं.

एमजे/आईबी (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें