1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डेविस के मददगारों को मार देंगे: तालिबान

१४ फ़रवरी २०११

तालिबान ने पाकिस्तानी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह अमेरिकी नागरिक रेमंड डेविस को रिहा न करे. तहरीक ए तालिबान के प्रवक्ता ने कहा कि अगर किसी भी अधिकारी ने डेविस की रिहाई की कोशिशें की तो उसकी हत्या कर दी जाएगी.

https://p.dw.com/p/10GkY
तस्वीर: AP

पाकिस्तानी तालिबान के प्रवक्ता आजम तारिक ने कहा, ''डेविस की रिहाई में हिस्सा लेने वाले पाकिस्तान सरकार के हर अधिकारी को तालिबान मार देगा.'' भारतीय समाचार एजेंसी पीटीआई से फोन पर बात करते हुए तारिक ने कहा, ''अमेरिकी हत्यारे के खिलाफ पाकिस्तान के लोगों को संगठित होकर खड़ा होना चाहिए. डेविस मामले का फैसला शरिया कानून के जरिए होना चाहिए.''

In Pakistan inhaftierter US Diplomat Raymond Allen Davis
रेमंड डेविसतस्वीर: AP

तालिबान ने दो लोगों की हत्या के आरोपी अमेरिकी राजनयिक को फांसी की सजा देने की भी मांग की है. तहरीक ए तालिबान के मुताबिक डेविस को अधिकतम सजा होनी चाहिए. अमेरिकी अधिकारी रेमंड डेविस पर 27 जनवरी को लाहौर में दो पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या करने का आरोप है. फिलहाल उन पर मुकदमा चल रहा है और वह पाकिस्तान की जेल में बंद है.

डेविस का कहना है कि हथियारबंद हमलावर उन्हें लूटने की कोशिश कर रहे थे और आत्मरक्षा के चलते उन्हें गोली चलानी पड़ी. अब ऐसी रिपोर्टें भी आ चुकी हैं कि मारे गए दोनों व्यक्ति पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करते थे. वे जानबूझ कर डेविस का पीछा कर रहे थे.

बहरहाल डेविस को लेकर अब पाकिस्तान और अमेरिका के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. अमेरिका ने पाकिस्तान से साफ कह दिया है कि वह डेविस को बिना शर्त रिहा करे. वॉशिंगटन का कहना है कि डेविस एक राजनयिक हैं, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत गिरफ्तार नहीं किया जा सकता.

वहीं पाकिस्तान की अदालत ने डेविस के देश छोड़ने पर रोक लगा रखी है. विवाद के चलते इस महीने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और अमेरिका के बीच होने वाली त्रिपक्षीय बातचीत टाल दी गई है. अमेरिकी अधिकारियों ने पाकिस्तान के दौरे भी टाल दिए हैं.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी